नवादा : केन्द्र सरकार द्वारा तीन कृषि कानून को वापस पर लेकर नवादा जिला कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंगाली पासवान के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने विजय जुलूस निकालकर मिठाई बांटी और पटाखे छोड़कर जश्न मनाया. कार्यकारी अध्यक्ष बंगाली पासवान ने कहा कि आज उन सात सौ से अधिक किसान परिवारों की कुर्बानी रंग लाई है, जिनके परिजनों ने न्याय के लिए अपना जान न्योछावर कर दिया.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी शुरू से ही किसानों के साथ खड़ा है, जिसके कारण केंद्र सरकार को तीनों काला कानून वापस लेना पड़ा. अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के समन्वयक प्रभाकर झा ने कहा कि आज सत्य, न्याय और अहिंसा की जीत हुई है. रोजी-रोटी तथा किसानों पर हमला करने की साजिश करने वालों की हार हुई है. श्री झा ने केंद्र सरकार से कहा कि तीनों कृषि कानून वापस लेने के साथ-साथ प्रधानमंत्री अपनी हठधर्मिता और अहंकार को छोड़कर किसान कल्याण की नीतियों को लागू करे. साथ ही एमएसपी भी सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित करे.
जिला कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष गोरेलाल सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार को चाहिए की देश हित में सभी प्रभावित लोगों की सहमति पर बल दे. पूर्व जिला महासचिव अरुण कुमार ने कहा कि किसान, खेत मजदूर को याचना नहीं न्याय और अधिकार केंद्र सरकार दे. हिसुआ के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि 12 महीने के गांधीवादी आंदोलन का परिणाम है कि केन्द्र सरकार को तीनों काला कानून वापस लेना पड़ा. तीनों काला कानून पर केंद्र सरकार को मुंह की खानी पड़ी तथा अन्नदाता की जीत हुई.
इस विजय जुलूस में युवा कांग्रेस के पूर्व लोकसभा अध्यक्ष रंजीत कुमार, नगर अध्यक्ष नदीम हयात, हिसुआ पूर्व प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार, रजौली प्रखंड अध्यक्ष राम रतन गिरी, नारदीगंज प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र सिंह, चंदन कुमार चौधरी, नीरज कुमार पासवान, सुमन कुमार चौधरी, राकेश राजवंशी, अखिलेश कुमार चौधरी, मनोज कुमार, प्रिंस कुमार, राजेश कुमार सहित सैकड़ों कांग्रेसियों ने विजय जुलूस में शामिल होकर जश्न मनाया.
रिपोर्ट : अनिल
Dhanbad- हर आतंकवादी भाजपाई ही क्यों, युवा कांग्रेसियों का सवाल


