गढ़वा. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड में बीजेपी सरकार बनने पर यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) लागू करने का आश्वासन दिया है, जिसमें आदिवासी समाज को विशेष रूप से बाहर रखा जाएगा। उन्होंने यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी कार्यक्रम स्थल की तैयारी का निरीक्षण करने के बाद गढ़वा के बीजेपी प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय में रविवार की शाम करीब 5 बजे मीडिया से बातचीत में कही।
Highlights
झारखंड में भाजपा की सरकार बनने पर ये सब होंगे लागू
बाबूलाल मरांडी ने गृह मंत्री अमित शाह द्वारा जारी भाजपा के संकल्प पत्र का उल्लेख करते हुए बताया कि झारखंड के लिए बीजेपी ने पांच प्रमुख संकल्प लिए हैं। इनमें महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु ‘गोगो दीदी योजना’ के तहत हर महीने 2100 रुपये खातों में डालने, 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने, और त्योहारों के अवसर पर साल में दो बार मुफ्त गैस सिलेंडर देने का वादा सहित अन्य शामिल है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे।
दो चरण में झारखंड में विधानसभा चुनाव
बता दें कि, महाराष्ट्र के साथ झारखंड में भी विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है। झारखंड में दो चरणों में चुनाव होगा। पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को होगी और यहां भी काउंटिंग 23 नवंबर को होगी। दोनों राज्यों में विधानसभा का परिणाम 23 नवंबर को आएगा।