अररिया : बैरगाछी पुलिस ने भंगिया डायवर्सन पर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पिकअप वैन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. मौके से चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.
रविवार की संध्या बैरगाछी थाना पुलिस ने भंगिया डायवर्सन के समीप गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक पिकअप वैन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. मौके से चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
इस बारे में अररिया एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप बंगाल से अररिया के रास्ते सुपौल की ओर ले जाया जा रहा है. जिसके बाद बैरगाछी थानाध्यक्ष मेनका रानी व एसआई ऋषि राज के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान बंगाल की ओर से आ रही एक पिकअप वैन को रोककर उसकी तलाशी ली गई. तलाशी अभियान में 106 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया, जिसमें कुल शराब 954 लीटर है. उसके बाद वाहन चालक और खलासी को गिरफ्तार किया. उसे सोमवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं इस मामले में बैरगाछी थाना में वाहन मालिक सहित चार लोगों पर उत्पाद अधिनियम के प्राथमिकी दर्ज की गई है.
रिपोर्ट: राकेश