Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

Punjab उपचुनाव प्रचार में उतरे अरविंद केजरीवाल, कहा ‘अपना वादा निभाया…’

होशियारपुर: पूरे देश में लोकसभा चुनाव के बाद खाली पड़े विधानसभा सीटों पर उप चुनाव जारी है। पंजाब में भी सभी पार्टियां उपचुनाव की तैयारी में जोर शोर से लगी हुई है। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है और उप चुनाव में भी आप कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है। आप पंजाब के विधानसभा सीटों पर उप चुनाव को लेकर जोर शोर से प्रचार कर रही है। पंजाब में चुनाव प्रचार के लिए अब दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी मैदान में कूद पड़े हैं।

पंजाब के होशियारपुर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज से ढाई वर्ष पहले हमने जो भी वादा किया था सब एक एक कर पूरा कर रहे हैं। हमने वादा किया था कि बिजली के पुराने बिल माफ़ करेंगे और उसके बाद लोगों को बिजली का बिल नहीं आएगा, और हमने यह वादा पूरा कर दिया। हमने मुफ्त इलाज मुहैया करवाने का वादा किया था और हर मोहल्ला में मोहल्ला क्लिनिक खोला। हमने रोजगार देने की बात कही थी, अब पंजाब के युवाओं को रोजगार भी मिल रहा और रोजगार के लिए अब कहीं कोई पैसा नहीं लग रहा है बल्कि युवाओं को पारदर्शी तरीके से प्रक्रिया के तहत नौकरी मिल रहा है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    Bihar Police IO के पास स्थायी तौर पर रहेगा लैपटॉप और स्मार्टफोन, तबादला के बाद…

Punjab Punjab Punjab

Punjab

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...