विधानसभा चुनाव: पहले चरण के लिए कल थमेगा चुनाव प्रचार, आदर्श आचार संहिता उल्लंघन में इतने मामले दर्ज

रांची. विधानसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव प्रचार कल थम जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि प्रथम चरण के चुनाव प्रचार का कार्य सोमवार शाम थम जाएगा। उन्होंने कहा कि जहां शाम पांच बजे तक मतदान होना है, वहां के लिए शाम पांच बजे और जहां शाम चार बजे तक मतदान का समय है, वहां चुनाव प्रचार 48 घंटे पहले सोमवार को चार बजे थम जाएगा।

विधानसभा चुनाव के पहले चरण का कल थमेगा प्रचार

उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार की समाप्ति के साथ चुनाव कार्य को लेकर वहां गये (जो वहां के वोटर नहीं हैं) राजनीतिक लोगों को वहां से चले जाना होगा। ऐसे लोगों को कैंपेन की अवधि समाप्ति के बाद पकड़े जाने पर उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई होगी। सोमवार को पांच जिले पश्चिमी सिंहभूम, लातेहार, लोहरदगा, गुमला और गढ़वा में हेलीड्रापिंग के माध्यम से 225 बूथों पर चुनाव कर्मियों को भेजा जाएगा।

उन्होंने कहा कि मतदान के दिन प्रत्याशियों के द्वारा मतदान केंद्रों पर अपना कैंप लगाया जाता है, जिसकी पूर्वानुमति सक्षम पदाधिकारी से लेना अनिवार्य होता है। कैंप मतदान केंद्र की 200 मीटर की परिधि के बाहर होना चाहिए। धार्मिक स्थल या अतिक्रमित स्थान पर कैंप नहीं लगाया जा सकता। उस कैंप में प्रत्याशी से जुड़ा झंडा-बैनर, सिंबल, फोटो आदि लगाने पर भी पाबंदी रहेगी। प्रत्याशी कैंप में सिर्फ एक टेबुल और दो कुर्सी रख सकते हैं। वहां खान-पान भी प्रतिबंधित होगा। वहीं मतदान के बाद कैंप में वापस आने पर भी रोक होती है। उन्होंने सभी प्रत्याशियों से अपील करते हुए कहा कि वे निर्वाचन आयोग के नियमों का पालन सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वे मतदान के लिए मतदाता पर्ची जरूर लेकर जाएं। जिन्हें मतदाता पर्ची नहीं मिली है, उन्हें मतदान केंद्र पर बीएओ या वालेंटियर से संपर्क कर टोकन लेना चाहिए, ताकि मतदान में उन्हें सुविधा हो सके। वहीं वोटर आइडी कार्ड नहीं रहने पर 12 तरह के मान्य अन्य पहचान के दस्तावेजों से मतदाता की पहचान के बाद मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के अभी तक 53 केस दर्ज हुए हैं। उनमें सर्वाधिक 28 केस गढ़वा जिले में हुए हैं। वहीं राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 176.15 करोड़ की अवैध सामग्री और नकदी की जब्ती हो चुकी है।

Video thumbnail
CM हेमंत Delhi से विदेश यात्रा के लिए आज होंगे रवाना, राज्य को निवेश हब बनाने के लिए क्या करेंगे CM
02:46
Video thumbnail
CM हेमंत संग कल्पना सोरेन के विदेश दौरे पर बाबूलाल का सवाल, कहा - उद्योग मंत्री को क्यों नहीं...
04:03
Video thumbnail
25 साल सिर्फ 2 JTET,जबकि होने चाहिए थे...अभ्यर्थियों की परेशानी का जिम्मेदार कौन?कहां फंसा है पेंच?'
06:38
Video thumbnail
झारखंड TOP न्यूज |Jharkhand News|
23:04
Video thumbnail
राज्य में FDI के लिए सीएम जाएंगे स्पेन और स्वीडन, CM के साथ ये अधिकारी भी जाएंगे विदेश दौरे पर
06:16
Video thumbnail
सीट स्कैनर: बिहार चुनाव में फतुहा और अमरपुर सीट के आंकड़े क्या कहते? मंत्री जयंत का क्या होगा?
01:17:33
Video thumbnail
रांची में पहली बार आयोजित होने वाली एयर शो को देखने के लिए कितने एक्साइटेड है लोग,सुनिए
06:27
Video thumbnail
48 घंटे के अंदर दूसरी बार हुई गोलीबारी, घायल को अस्पताल में कराया गया भर्ती | Hazaribagh News|
07:04
Video thumbnail
एक्शन में दिखे मंत्री इरफान अंसारी, डॉ राजकुमार को रिम्स के निदेशक पद से क्यों हटाया गया, जानिए
03:11
Video thumbnail
लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य सोनपुर से लड़ीं तो... क्या कह रहे जातीय और चुनावी समीकरण?
12:46