कल से शुरू होगा विश्व प्रसिद्ध Sonpur Mela, पर्यटन विभाग ने किए विशेष व्यवस्था

पटना: विश्वप्रसिद्ध पशु मेला हरिहर क्षेत्र मेला सोनपुर (Sonpur Mela) बुधवार से शुरू हो रहा है। यह मेला 13 नवंबर से अगले एक महीने 14 दिसंबर तक चलेगा। मेले को लेकर सारी तैयारियां कर ली गई है। इस बार सोनपुर मेला उद्घाटन उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी करेंगे। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता मंत्री सुमित कुमार करेंगे। उद्घाटन समारोह में कई मंत्री और नेता मौजूद रहेंगे।

पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि सोनपुर मेला को भव्य रूप देने के लिए पर्यटन विभाग ने काफी तैयारी की है। मेला क्षेत्र में सांस्कृतिक पंडाल और आर्ट एंड क्राफ्ट विलेज का निर्माण किया गया है। मेला क्षेत्र में अस्थायी पारित सूचना केंद्र भी बनाया गया है जहां पर्यटकों के लिए गाइड की भी प्रतिनियुक्ति की गई है।

प्रतिदिन होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम

उद्घाटन के दिन मेला में बॉलीवुड पार्श्व गायक ऐश्वर्य निगम, गायिका दीपाली सहाय की टीम सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेगी। पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने बताया कि पर्यटन विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग और जिला प्रशासन की तरफ से प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही मेला क्षेत्र में दूर दराज से आने वाले पर्यटकों के ठहरने की भी व्यवस्था की गई है।

बनाया गया है अत्याधुनिक स्विस कॉटेज

पर्यटन सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि मेला क्षेत्र में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस छः स्विस कॉटेज का निर्माण किया गया है साथ ही पटना से सोनपुर जाने स्पेशल पैकेज भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। पर्यटक मेला क्षेत्र में स्विस कॉटेज में रह कर भी सोनपुर मेला का आनंद ले सकते हैं। स्विस कॉटेज का चार्ज देशी पर्यटक के लिए तीन हजार रूपये प्रतिदिन और विदेशी पर्यटकों के लिए पांच हजार रूपये प्रतिदिन रखा गया है।

टूर पैकेज भी है उपलब्ध

पर्यटकों के लिए फैमिली टूर पैकेज भी उपलब्ध है। इसके लिए छः हजार रूपये में दो व्यक्ति तथा दो बच्चों के लिए एक गाड़ी, टूरिस्ट गाइड, रहने खाने की व्यवस्था की जाएगी। यह पैकेज दो दिनों के लिए होगा जिसमें पर्यटक पहले दिन पटना स्थित पर्यटन निगम कार्यालय से प्रतिदिन दोपहर में सोनपुर के लिए प्रस्थान होगा। पहले दिन हरिहरनाथ मंदिर में दर्श व पर्यटक ग्राम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लेंगे। दूसरे दिन मेला भ्रमण करने के बाद दोपहर 03:30 बजे तक पटना वापस लौट जायेंगे।

एकदिवसीय टूर पैकेज भी है उपलब्ध

एक दिवसीय टूर पैकेज भी उपलब्ध कराया जा रहा है जो दोपहर 12 बजे से शाम के सात बजे तक के लिए होगा। इसके लिए एसी बस, विंगर, डेकर बस के लिए प्रति पर्यटक 900 रुपये, ट्रेवलर एसी से प्रति पर्यटक 950 रुपये, इनोवा 1100 रुपये प्रति व्यक्ति और इटियोस 1300 रुपये प्रति व्यक्ति का पेमेंट करना होगा। इस पैकेज दूर के तहत पर्यटकों को वाहन, टूरिस्ट गाइड, स्नैक्स और पानी दिया जायेगा। इस पैकेज में पर्यटक ग्राम से हरिहर क्षेत्र मेला व हरिहर नाथ मंदिर दर्शन की सुविधा प्रशिक्षित गाइड के साथ मिलेगी। अधिक जानकारी के लिए पर्यटक www.bstdc.bihar.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    JPC का बिहार दौरा टला, कल होनी थी पटना में बैठक
Sonpur Mela Sonpur Mela Sonpur Mela Sonpur Mela Sonpur Mela Sonpur Mela

Sonpur Mela

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img