नीतीश कैबिनेट की बैठक में 38 एजेंडे पर लगी मुहर, कर्मियों को मिला बड़ा तोहफा

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज यानी गुरुवार को कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में 38 एजेंडों पर मुहर लगी है। इसमें कई बड़े निर्णय लिए गए हैं। बिहार सरकार के सरकारी कर्मियों के लिए बड़ा तोहफा मिला है। महंगाई भत्ता में तीन फीसद की बढ़ोतरी हुई है। कैबिनेट में इसकी मंजूरी मिल गई है। पहले यह 50 फीसद था जो अब बढ़कर 53 फीसद हो जाएगा। इसका लाभ पेंशन भोगियों को भी मिलेगा। सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के अंतर्गत बिहार सोशल मीडिया एवं अन्य ऑनलाईन मीडिया नियमावली-2024 की स्वीकृति दी गई।

राजस्व भूमि सुधार विभाग की ओर से पटना सदर अंचल का विभाजन किया गया है। इसे पटना सदर अंचल, पाटलिपुत्र अंचल, पटना सिटी अंचल और दीदारगंज अंचल के रूप में बांटा गया है। इसके लिए राज्य सरकार ने इन कार्यालय में कई श्रेणी के नए पदों का सृजन करने की मंजूरी दे दी है। इन चारों अंचलों के लिए कुल 60 नए पदों के सृजन की मंजूरी मिली है। इसके लिए सरकार को प्रतिवर्ष एक करोड़ 82 लाख सात हजार 600 का अतिरिक्त भार पड़ेगा जिसकी मंजूरी आज कैबिनेट में मिली है।

राज्य औद्योगिक विकास निगम के तहत बंद हो गए भागलपुर में ‘बिहार स्पन सिल्क मिल’ एवं फतुहा में ‘बिहार स्कूटर्स लिमिटेड’ की फैक्ट्रियों के कर्मियों को ‘बिहार आकस्मिक निधि’ से बकाए वेतन के भुगतान की मंजूरी कैबिनेट में मिल गई है। इसमें जो-जो मृत हो चुके कर्मी हैं उनके परिवार को यह राशि मिलेगी। इसके लिए कैबिनेट में 28 करोड़ 25 लाख 97 हजार रुपए का प्रस्ताव पास हुआ है।

पटना को चकाचक बनाने की तैयारी

पटना शहरी क्षेत्र के अंतर्गत शहरी व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए बिहार मंत्रिपरिषद की बैठक में बड़ा निर्णय लिया गया है। पटना को चकाचक करने के लिए शहरी प्रबंधन इकाई के गठन की स्वीकृति कैबिनेट में मिली है। इसके लिए 42 पदों का सृजन किया जाएगा। इसकी स्वीकृति कैबिनेट में मिल चुकी है। इसमें एडीएम स्तर के एक जिला दंडाधिकारी का पद, समाहरणालय लिपिक स्तर के 19 पद, वाहन चालक के लिए आठ पद और चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के लिए 14 पदों के सृजन की स्वीकृति मिली है। ये सभी कर्मी पटना जिलाधिकारी के नियंत्रण में रहेंगे।

यह भी देखें :

भूमिहीनों को जमीन खरीदने के लिए मिलेगा पैसा

मुख्यमंत्री गृह स्थल क्रय सहायता योजना 2024 की मंजूरी मिली है। इसके तहत भूमिहीनों को सरकार तीन डिसमिल जमीन के बजाय जमीन खरीदने के लिए एक लाख रुपए देगी। सीतामढ़ी के पुनौरा धाम मंदिर के आसपास नए पर्यटकीय स्थल विकास एवं आधारभूत संरचनाओं के निर्माण के लिए 50.50 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। इसके लिए 120 करोड़ 58 लाख 67 हजार 175 रुपए की स्वीकृति दी गई है। पटना मेट्रो रेल परियोजना के काम में तेजी लाने के लिए 115 करोड़ 10 लाख रुपए के खर्च की मंजूरी मिली है। यह राशि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड को दी जाएगी। इसमें ट्रैक वर्क, लिफ्ट/एस्केलेटर एवं एक ट्रेन सेट की आपूर्ति का कार्य किया जाना है।

यह भी पढ़े : सीएम नीतीश आज करेंगे Cabinet Meeting, मंगलवार को जारी की गई थी सूचना

महीप राज की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img