गोपालगंज : गोपालगंज में बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही अभियान बसेरा के तहत 64 भूमिहीन परिवारों के बीच जमीन का पर्चा वितरण किया गया। वहीं संबल योजना के तहत छह दिव्यांगों को बैटरी द्वारा संचालित ट्राई साइकिल वितरण किया गया।
गोपालगंज समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में गन्ना उद्योग मंत्री सह प्रभारी मंत्री कृष्णनंदन पासवान के द्वारा बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजना अभियान बसेरा के तहत भूमिहीन लाभुकों को आवास हेतु भूमि पर्चा का वितरण किया गया। साथ ही संबल योजना के तहत बैटरी द्वारा संचालित ट्राई साइकिल भी वितरण किया गया।
इस अवसर पर गन्ना मंत्री सह प्रभारी मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने कहा कि आज बिहार काफी तेजी गति से विकास कर रहा है। सरकार भूमिहीन परिवार को तीन डिश्मिल से पांच डिश्मिल जमीन मुहैया कर रही है। उन्होंने जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहाकि सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वकांक्षी योजना अभियान बसेरा और संबल योजना को जिला प्रशासन के द्वारा धरातल पर साकार किया जा रहा है। जिला प्रशासन के द्वारा जिले में 64 भूमिहीन परिवारों और छह दिव्यांगों के बीच बैटरी द्वारा संचालित ट्राई साइकिल वितरण किया गया है। इस अवसर पर डीएम प्रशांत कुमार सीएच, एसपी अवधेश कुमार दीक्षित और अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़े : नीतीश कैबिनेट की बैठक में 38 एजेंडे पर लगी मुहर, कर्मियों को मिला बड़ा तोहफा
यह भी देखें :
सुशील कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट

