मुजफ्फरपुर : खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और मुजफ्फरपुर प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में विगत 13 13 से 15 नवंबर तक स्थानीय सिकंदरपुर स्टेडियम में आयोजित राजस्तरीय विद्यालय हॉकी बालक अंडर-14, 17 और 19 प्रतियोगिता के अंतिम दिन आज अंडर-14 बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला बक्सर और खगड़िया के बीच खेला गया। इस संघर्षपूर्ण मुकाबले में बक्सर की टीम ने खगड़िया को 4- 0 से पराजित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। बक्सर की ओर से अखिलेश कुमार यादव ने दो गोल और आलोक और संतोष कुमार ने एक एक गोल अपने टीम के लिए किया।
वहीं अंडर-17 के फाइनल मुकाबल पटना और रोहतास के बीच खेला गया। बहुत ही रोमांचक मुकाबले में पटना ने रोहतास को 1- 0 से पराजित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। पटना की ओर से एक मात्र गोल निखिल ने अपने टीम के लिए किया।सभी विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा मेडल, सर्टिफिकेट और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
यह भी देखें :
इस अवसर पर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ग्रामीण स्तर तक स्टेडियम का निर्माण करा कर खेल सुविधाओं को बढ़ाने का कार्य कर रही है। प्रतिस्पर्धात्मक और अच्छे वातावरण में हुए खेल में विजेता और उप विजेता खिलाड़ी को बधाई देता हूं। वहीं जिला खेल पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि बिहार राज्य हॉकी खेल प्रतियोगिता में 13 जिलों की टीम भाग ली थी। इसमें विजेता खिलाड़ी आगामी रोहतक में होने वाले राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
यह भी पढ़े : एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी : महिला टीम की शानदार शुरुआत, मलेशिया को 4-0 से रौंदा
संतोष कुमार की रिपोर्ट