‘मैं 62 बरस का तुम 26 बरस की…’. Ticket के लिये अपन कुछ भी करेगा

एस के राजीव

समस्तीपुर: कहते हैं प्यार दिवाना होता है मस्ताना होता है तभी तो जदयू के पूर्व विधायक पर प्यार का ऐसा रंग चढा कि अपने से आधी से भी कम उम्र की लड़की से शादी कर बैठे। समस्तीपुर के विभूतिपुर के जदयू से पूर्व विधायक रहे राम बालक सिंह ने अपने प्यार को अंजाम तक पहंचाकर खुद से आधी से भी कम उम्र की लड़की से शादी रचा ली और वो भी मंदिर में समाज के लोगों के बीच। विधायक जी की उम्र 62 साल है तो वहीं लड़की की 30 साल के करीब। शादी का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस शादी की तस्वीरें सामने आने के बाद चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। बेगूसराय के गढपुरा स्थित बाबा हरिगिरि धाम में सोमवार की रात यह शादी संपन्न हुई है और उन्होंने मंगलवार की सुबह लोगों को अपने घर पर मिठाई खाने के लिए आमंत्रित भी किया। लड़की खगड़िया के अलौली निवासी सीताराम सिंह की बेटी रवीना कुमारी बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि लड़की मुखिया रह चुकी है। दरअसल में अगर स्थानीय लोगों की मानें तो 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए पूर्व विधायक रामबालक सिंह ने शादी करने का फैसला लिया है ताकि समस्तीपुर के विभूतिपुर सीट से वह अपनी नई पत्नी रवीना को चुनावी मैदान में उतार सकें। बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक के ऊपर हत्या का मामला चल रहा है जिसकी वजह से वे खुद चुनावी मैदान में नहीं उतर पाएंगे तो उन्होंने अपनी पत्नी को चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी अभी से शुरू कर दी है।

यहां आपको बताते चलें की बिहार में टिकट के लिये यह खेल पुराना है और अभी हाल ही में अशोक महतो ने भी राजद से लोकसभा चुना का टिकट के लिये अपने से आधी उम्र की अनीता के साथ शादी की थी तो सीवान में भी मलेमास में शादी कर जदयू से कविता सिंह को टिकट दिलवाया गया था। यानी सत्ता के लिये अब राजनेता कुछ भी करेगा

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    चार दिन और Train से 78 लाख लोग आये बिहार, पढ़ें…

Ticket Ticket Ticket Ticket

Ticket

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img