पटना: विधानसभा उपचुनाव (Bihar By Election) की गिनती शुरू हो गई है। गया के बेलागंज और इमामगंज, भोजपुर के तरारी और कैमूर के रामगढ विधानसभा सीट के प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हो चुकी हैं। मतगणना जैसे जैसे आगे बढ़ रही है मतदाताओं के किस्मत का ताला खुलने का समय नजदीक आता जा रहा है। गया, आरा और कैमूर में मतगणना को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था किया गया है।
हर जगहों पर तीन स्तर में सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सभी जगहों पर पारदर्शी तरीके से मतगणना संपन्न करवाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर व्यवस्थाएं की गई हैं। मतगणना काउंटर पर सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद हैं उनकी मौजूदगी में ईवीएम खोला जा रहा है और फिर मतगणना की जा रही है। बिहार के चार सीटों पर उप चुनाव को विधानसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल के रूप में सभी राजनीतिक दल मान रही है।
कहां किसकी टक्कर
- बेलागंज– गया के बेलागंज विधानसभा सीट पर मुख्य रूप से टक्कर जदयू की मनोरमा देवी, राजद के विश्वनाथ सिंह यादव और जन सुराज के मोहम्मद अमजद के बीच है। इस सीट पर सभी तीनों प्रत्याशी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। मतगणना की ताजा रुझानों के अनुसार इस सीट से जदयू की मनोरमा देवी आगे चल रही हैं।
- इमामगंज– इमामगंज विधानसभा सीट पर मुख्य टक्कर हम की दीपा मांझी, राजद के रोशन मांझी और जन सुराज के जितेंद्र पासवान के बीच है। ताजा रुझानों के अनुसार इमामगंज सीट से राजद के रौशन मांझी आगे चल रहे हैं। दीपा मांझी केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की बहू, बिहार सरकार में मंत्री संतोष सुमन की पत्नी हैं। वे चुनाव लड़ने से पहले भी बीच बीच में सोशल मीडिया के माध्यम से विपक्ष पर हमले करती रही हैं।
- रामगढ– रामगढ विधानसभा सीट पर मुख्य टक्कर भाजपा के अशोक कुमार सिंह, राजद के अजीत सिंह, जन सुराज के सुशिल कुमार सिंह और बसपा के सतीश कुमार सिंह यादव के बीच है। चारों विधानसभा सीटों में सबसे रोमांचक मुकाबला रामगढ विधानसभा सीट की है क्योंकि यहां टक्कर द्विपक्षीय या त्रिकोणीय नहीं बल्कि चार उम्मीदवारों के बीच है। माना जा रहा है कि सभी उम्मीदवार एक से बढ़ कर एक टक्कर देने वाले हैं। फ़िलहाल मतगणना के पहले रुझानों के अनुसार रामगढ विधानसभा सीट से अजीत सिंह आगे चल रहे हैं।
- तरारी– तरारी विधानसभा सीट पर भी मुकाबला त्रिकोणीय है। यहां भाजपा के विशाल प्रशांत, सीपीआईएमएल के राजू यादव और जन सुराज की किरण सिंह के बीच है। ताजा रुझानों के अनुसार तरारी विधानसभा सीट से विशाल प्रशांत आगे चल रहे हैं।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- विधानसभा उपचुनाव की Counting शुरू, कुछ देर में होगा उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
Bihar By Election Bihar By Election Bihar By Election Bihar By Election Bihar By Election
Bihar By Election
Highlights
















