पटना: झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के साथ ही देश भर के कई विधानसभा और दो लोकसभा सीटों पर भी उपचुनाव हो रहा है। लोकसभा चुनाव में खाली हुए विधानसभा और लोकसभा सीटों पर उपचुनाव का मतगणना भी आज हो रहा है। ऐसे में लोकसभा उपचुनाव में सबसे अधिक हॉटसीट है वायनाड लोकसभा सीट। वायनाड वही लोकसभा सीट है जहां से राहुल गांधी सांसद थे और 2024 के लोकसभा चुनाव में भी राहुल गांधी ने ही जीत दर्ज की।
राहुल गांधी ने वायनाड के साथ ही उत्तर प्रदेश के बरेली लोकसभा सीट से दर्ज की थी इस वजह से वायनाड लोकसभा सीट खाली हो गया था जिसके बाद उपचुनाव में राहुल गांधी की बहन प्रियंका वाड्रा चुनाव मैदान में उतरी थी।
वायनाड लोकसभा सीट पर मतगणना का रुझान आना शुरू हो गया है। वायनाड से प्रियंका गांधी वाड्रा 132543 वोटों के साथ सबसे आगे चल रही हैं जबकि 43352 वोटों के साथ सीपीआई दूसरे और 24043 वोटों के साथ भाजपा उम्मीदवार तीसरे नंबर पर हैं। वहीं नांदेड़ लोकसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार चवान रविंद्र वसंतराव 11296 वोटों के साथ सबसे आगे चल रहे हैं जबकि भाजपा के उम्मीदवार दूसरे नंबर पर चल रहे हैं।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- रामगढ में BSP तो इमामगंज में RJD है आगे, क्या हाल है चार विधानसभा सीटों का…
Lok Sabha By Election Lok Sabha By Election Lok Sabha By Election
Lok Sabha By Election
Highlights
















