Bihar By Election: इमामगंज विधानसभा का परिणाम घोषित, कड़ी टक्कर के बाद…

Bihar By Election

पटना: बड़ी खबर बिहार के गया के उपचुनाव मतगणना केंद्र से है। गया के इमामगंज विधानसभा सीट से केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की बहू हम की उम्मीदवार दीपा मांझी ने चुनाव जीत लिया है। 13 राउंड की गिनती के बाद दीपा मांझी को विजयी घोषित कर दिया गया है। दीपा मांझी ने राजद के रौशन कुमार को 5945 वोटों से हरा कर इमामगंज विधानसभा सीट से चुनाव जीत चुकी हैं। मतगणना के बाद घोषित परिणाम के अनुसार इमामगंज विधानसभा सीट पर दीपा मांझी ने 53435 वोट प्राप्त किया जबकि दूसरे नंबर पर रहे राजद के रौशन कुमार को 47490 वोट प्राप्त हुआ है।

हालांकि इमामगंज में जन सुराज ने भी जबरदस्त टक्कर दिया और जन सुराज के प्रत्याशी जितेंद्र पासवान 37103 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे। बता दें कि इमामगंज विधानसभा सीट से पहले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी विधायक थे जो कि लोकसभा में सांसद चुने गए और यह सीट खाली हो गई थी। अब एक बार फिर यह सीट एनडीए के ही पाले में गई और जीतनराम मांझी की बहू दीपा मांझी ने इस सीट से चुनाव जीत लिया।

इमामगंज विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी दीपा मांझी ने जीत पर अपनी प्रक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हमारी जीत इमामगंज विधानसभा की जनता की जीत है। यह जनता के विश्वास की जीत है। इसके लिए हम जनता को धन्यवाद देते हैं। आने वाले समय में जो कुछ थोड़ा बहुत काम बच गया है, उसे हम पूरा करने का प्रयास करेंगे। सरकार की योजनाओं का लाभ इमामगंज की जनता को मिले, ऐसा हमारा प्रयास होगा। उन्होंने कहा कि सिर्फ इमामगंज ही नहीं बल्कि बेलागंज में भी एनडीए प्रत्याशी की जीत हुई है। इसके लिए हम जनता का आभार प्रकट करते हैं।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-   Bihar By Election : NDA का है बल्ले बल्ले तो राजद ने खोया, जन सुराज का…

Bihar By Election Bihar By Election Bihar By Election Bihar By Election

Bihar By Election

Share with family and friends: