पटना: सोमवार से पांच दिनों के लिए बिहार विधानसभा (Assembly Session) का सत्र शुरू होने वाला है। विधानसभा सत्र में उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार कई विधेयक पेश करेगी तो वहीं विपक्ष के हंगामा करने का भी पूरा पूरा उम्मीद है। विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगी वहीं सत्ता पक्ष की तरफ से राज्य में हो रहे विकास के कामों की चर्चा भी की जाएगी।
बिहार विधानसभा के सत्र की शुरुआत से पहले एक सत्ता पक्ष के नेता बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष पर पिछली बार की तरह इस बार भी सदन से गायब रहने की उम्मीद जता रहे हैं। सत्ता पक्ष के नेताओं ने सीधे सीधे कहा कि विपक्ष हमेशा ही राज्य के विकास में रोड़े अटकाती रही है। इस बार भी विपक्ष की वही कोशिश रहेगी। उनके हंगामा करने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है और सदन पूर्व निर्धारित एजेंडों के साथ निर्बाध चलेगी। वहीं राजद ने राज्य सरकार पर राज्य के लोगों के उपेक्षा करने का आरोप लगाया है। वहीं राजद ने सिर्फ पांच दिन के सत्र पर ही सवाल उठाया है।
हंगामा का नहीं होगा असर
मामले बिहार सरकार में मंत्री मदन सहनी ने कहा कि सत्र को लेकर मुद्दा पहले से तय है। पांच दिनों के सत्र में कई विधेयक लाये जायेंगे और राज्य के विकास के लिए तय मुद्दों पर बातचीत की जाएगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष के हंगामे से कोई मतलब नहीं होगा। उनके पास कोई मुद्दा ही नहीं है कि वे घेर पाएंगे इसलिए वे अगर हंगामा की कोशिश करते हैं तो भी वे टिकने वाले नहीं हैं।
वहीं जदयू विधायक ललित नारायण मंडल ने कहा कि विधानसभा सत्र को लेकर जो भी तय किया गया है सब कुछ तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगा। कहीं कोई हंगामा नहीं होगा और अगर विपक्ष हंगामा करती भी है तो उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। पांच दिनों का सत्र है विकास की बातें होंगी।
मिल बैठ कर करें विकास की बात
वहीं भाजपा के विधायक लखेंद्र पासवान ने कहा कि हम तो विकास की बात करते हैं। नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार का मतलब ही विकास है। हम सत्ता पक्ष के विधायक हैं और हम सिर्फ विकास की बात ही करेंगे। लेकिन विपक्ष के नेता विधानसभा से पहले भी गायब रहे हैं और उनके विधायक सदन को चलने नहीं देते हैं। इस बार भी उम्मीद है कि वे हंगामा करेंगे और या तो सदन का बहिष्कार करेंगे या फिर चलने नहीं देंगे। हम तो उनसे निवेदन करते हैं कि पांच दिनों के इस सत्र में मिल बैठ कर विकास के लिए बात करें और जनता के घर तक विकास पहुंचाएं।
विकास के लिए लड़ेंगे सड़क से सदन तक
वहीं दूसरी तरफ राजद के विधायक रणविजय साहू ने एक बार फिर सरकार पर निशाना साधा और कहा कि बिहार में अपराध चरम पर है। लॉ एंड ऑर्डर की व्यवस्था धरासायी है। मुख्यमंत्री महिला संवाद करने जा रहे हैं और वे महिलाओं का कितना सम्मान करते हैं यह किसी से छुपा नहीं है। हमलोग जनता के मुद्दों पर सड़क से सदन तक लड़ेंगे। हम चुप नहीं बैठेंगे, उन्होंने जनता से कई वादे किये थे वे पूरा क्यों कर रहे, कुछ बोल भी नहीं रहे। वे कुर्सी के मोह में मुंह में दही जमाये बैठे हैं ऐसे पार्टी के लोगों को जनता बेरोजगार कर देगी।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Salary घोटाला के साथ तेजस्वी के नाम जुड़ जायेगा एक और घोटाला, जदयू ने कहा…
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
Assembly Session Assembly Session Assembly Session Assembly Session Assembly Session Assembly Session Assembly Session Assembly Session
Assembly Session
Highlights