डिजीटल डेस्क : यूपी के संभल में हुए बवाल में 3 मृतकों की हुई शिनाख्त, सीओ समेत 25 पुलिस वाले घायल। यूपी के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में मारे गए तीनों लोगों की पहचान...
डिजीटल डेस्क : यूपी के संभल में हुए बवाल में 3 मृतकों की हुई शिनाख्त, सीओ समेत 25 पुलिस वाले घायल। यूपी के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में मारे गए तीनों लोगों की पहचान हो गई है। मरने वाले तीनों संभल के ही थे।
इनकी पहचान रूमान खान (42), बिलाल (30) और नईम (25) के रूप में ही है। इनके शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शवों का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल से कराया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, संभल में बवाल के दौरान एसडीएम घायल हो गए हैं जबकि सीओ अनुज चौधरी और एसपी के पीआरओ के पैर में गोली लगी है। इनके अलावा 25 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।
संभल में हुए हिंसक बवाल में बवाली तीन ओर से पहुंचे थे...
मौके पर शांति कायम होने के बाद मंडलायुक्त ने बताया कि यहां संभल में जामा मस्जिद के पास ढेर सारी गलियां हैं और इन सभी गलियों से लोग वहां पहुंच रहे थे। ऐसे में यह तो नहीं कहा जा सकता कि गोली किस तरफ से चली है। अराजक तत्वों के तीन ग्रुप थे और वे तीन तरफ से आए थे
। पुलिस भीड़ को हटा रही थी और उसी दौरान फायरिंग और पथराव होने से एसडीएम के पैर में चोट लगी। सीओ सदर अनुज चौधरी और एसपी संभल के पीआरओ के पैर में गोली लगी है। इन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी प्रकार संभल एसपी के पीआरओ के पैर में गोली लगी है। करीब 25 अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है।
कमिश्नर बोले – संभल का बवाल प्लांड था और होगी मजिस्ट्रेटियल जांच
मौके पर पहुंचे कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह बताया कि - 'बड़ी मुश्किल से मस्जिद के पास माहौल शांत हुआ। उसके बाद लोग नखास चले गए। वहां पर मैंने और डीआईजी ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन लोग वहां भी पथराव करने लगे। पूरे बवाल की डीएम मजिस्ट्रेटियल जांच करेंगे और यह पता किया जाएगा कि इतने लोग वहां अचानक कैसे पहुंचे।
...इस घटना को देखकर लग रहा है कि कुछ लोगों ने शहर को आग में झोंकने की कोशिश की है। संभल हिंसा में मारे गए तीनों लोगों पुलिस की गोली नहीं लगी है। पुलिस ने इस हिंसा के दौरान प्लास्टिक बुलेट छोड़े थे।
...हिंसक बवाल के दौरान जामा मस्जिद के आसपास के घरों की छतों से फायरिंग हो रही थी जिसमें कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।
...यह हिंसा अचानक नहीं भड़की है बल्कि इसे पहले से प्लान किया गया था। हमलावर प्लांड तरीके से सर्वे टीम को टारगेट करना चाहते थे। 12-14 साल के बच्चों और महिलाओं को आगे किया गया। पुलिस को भी अंदाजा नहीं था कि यहां इस तरह की घटना हो सकती है'।
सुबह 7 बजे मचा बवाल, ड्रोन निगरानी से बवालियों की हुई पहचान, 3 महिलाएं भी हिरासत में...
संभल शहर में शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर रविवार सुबह बवाल हो गया। न्यायालय के आदेश पर दूसरी बार वकील विष्णु शंकर जैन की अगुवाई में टीम सर्वे करने के लिए जामा मस्जिद के अंदर रविवार तड़के पहुंची थी। तड़के 5 बजे डीएम-एसपी के साथ एडवोकेट कमिश्नर रमेश राघव मस्जिद पहुंचे। आसपास के मार्गों की नाकेबंदी कर मस्जिद में नाप शुरू की।
इसकी भनक लगने पर भीड़ जुट गई। जैसे ही लोगों को पता लगा मस्जिद की ओर भीड़ पहुंचने लगी सुबह भीड़ को हटाने का प्रयास किया गया तो पहले धक्का मुक्की हुई और बाद में भीड़ ने पथराव कर दिया। करीब 7 बजे भीड़ की ओर से पथराव होने पर पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। पुलिस फोर्स ने उग्र लोगों को दौड़ाया। इस बीच वाहनों में भी आग लगा दी गई।
आसपास के जिलों से भी फोर्स बुला ली गई। हिंसक बवाल के बीच करीब साढ़े 10 बजे सर्वे टीम लौट गई लेकिन संभल में तनाव की स्थिति बनी रही।
एसपी कृष्ण कुमार ने कहा कि - 'हंगामा करने वालों की पहचान की जा रही है। ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कई आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। इनमें 3 महिलाएं भी शामिल हैं।
...हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने 3 कारों और 8 बाइकों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस पर जमकर पथराव और फायरिंग की गई। नखासा तिराहा और हिंदूपुरा खेड़ा क्षेत्र में स्थिति बेकाबू हो गई थी।
यहां हुए बवाल में पुलिस की लिखी गाड़ी टारगेट की गई। ...एनएसए की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कुछ उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है। उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।'
संभल में हिंसक बवाल के बीच सर्वे का काम हुआ पूरा, कड़ी सुरक्षा में निकले विष्णु जैन...
19 नवंबर को सिविल जज (सीनियर डिवीजन) कोर्ट में मस्जिद के हरि हर मंदिर होने का दावा किया गया था। कोर्ट ने सर्वे का आदेश दिया और वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश राघव को एडवोकेट कमिश्नर नियुक्त किया था। उसी दिन शाम को मस्जिद में वीडियोग्राफी कराई गई थी।
शहर की शाही जामा मस्जिद में हरिहर मंदिर होने का दावा पेश किए जाने के बाद दूसरे चरण का सर्वे आज (रविवार) सुबह ही शुरू किया गया था। हिंसक भीड़ की पुलिस पर फायरिंग और पथराव से बने अराजकत हालात के बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में बल प्रयोग किया। भीड़ को भगाने का प्रयास किया।
कड़ी सुरक्षा के बीच सर्वे पूरा हुआ और विष्णु जैन को बाहर निकाला गया। बता दें कि जामा मस्जिद व हरिहर मंदिर प्रकरण के बाद से ही शहर में शांति व सुरक्षा व्यवस्था व्यवस्था को बढ़ा दिया गया था। इसी मामले में मंगलवार को एडवोकेट कमिश्नर रमेश राघव के साथ वादी पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन और प्रतिवादी पक्ष की काफी लोग लोग मौजूद थे।
Highlights