Bihar Jharkhand News

ये राजधानी पटना है जरा संभल के निकलिए….

Facebook
Twitter
Pinterest
Telegram
WhatsApp

चेन लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने 4 लोगों को मारी गोली

PATNA :  ये राजधानी पटना है – बुधवार की आधी रात के करीब राजधानी पटना के बोर्ड कॉलोनी का इलाका गोलियों की आवाज से गूंज उठा. एक के बाद एक कई राउंड की फायरिंग हुई. चार लोगों को गोली लगी. पुलिस भी पहुंची लेकिन तबतक देर हो चुकी थी. ज्यादातर मामलों की तरह इस बार भी वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से निकल लिए. घटना के शिकार लोगों का कहना है कि आधी रात होने के बावजूद इलाके में पुलिस की गश्ती टीम नहीं दिखी.

पटना: वारदात को अंजाम देकर आराम से निकल लिए अपराधी

घटना शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के बोर्ड कॉलोनी की है. बाढ़ निवासी मनोज कुमार पत्नी मीरा के साथ बुलेट बाइक से लौट रहे थे. उनके साथ स्कूटी पर तीन स्टाफ भी चल रहे थे. उर्जा स्टेडियम के गेट नंबर 2 के पास पहुंचते ही अपाचे बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उन्हे ओवरटेक कर रोका और पिस्तौल तान दी. इसके बाद वो मनोज और उनकी पत्नी के गले से सोने की चेन छीनने की कोशिश करने लगे. इनलोगों ने विरोध किया तो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इसमें चार लोगों को गोली लगी.

राजधानी में नहीं थम रहा अपराधों का सिलसिला

वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी हवा में फायरिंग हुए निकल गए. पुलिस के मुताबिक घायल लोगों को हाथ, पैर, पीठ और कमर के नीचे गोली लगी है. उन सभी को इलाज के लिए शेखपुरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी घायल लोग खतरे से बाहर हैं. पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है लेकिन अबतक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.

मनोज कुमार एजी कालोनी में रहते हैं. उनकी पत्नी बोरिंग रोड में हास्टल का संचालन करती हैं और मनोज कुमार कंकड़बाग में हॉस्पीटल चलाते हैं. घायलों में मनोज के स्टाफ सोनू, अभिषेक और आशीष के अलावा एक स्टाफ की बेटी काजल शामिल है.

रिपोर्ट :  चंदन तिवारी

Recent Posts

Follow Us