मधेपुरा : पैक्स चुनाव के पहले चरण में मधेपुरा जिले के तीन प्रखंडों में कल यानी 26 नवंबर को मतदान होना है। कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न कराने हेतु जिला प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली है। बताया जा रहा है कि प्रथम चरण में जिले के तीन प्रखंड यानी मुरलीगंज, शंकरपुर और कुमारखंड प्रखंड में मंगलवार को सुबह सात बजे से वोट डाले जाएंगे। इसके लिए 152 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जहां 26 नवम्बर मंगलवार को सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ किया जाएगा।
वहीं शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न कराने को लेकर मधेपुरा डीएम तरनजोत सिंह और एसपी संदीप सिंह सहित अन्य आला अधिकारियों के द्वारा सभी प्रखंड में मतदान के दौरान ड्यूटी लगाए गए। मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से बैठक आयोजित की। बैठक के दौरान सभी कर्मचारी और मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया गया है कि निष्पक्ष भय मुक्त माहौल में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने में किसी भी प्रकार की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यह भी देखें :
वहीं इस मामले को लेकर जिला अधिकारी तरनजोत सिंह ने कहा कि मतदान की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है। साथ ही इसको लेकर सभी अधिकारी और कर्मियों को विशेष दिशा-निर्देश भी दिया गया है। ताकि जिले के तीनो प्रखंड में चुनाव शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में संपन्न हो सके।
यह भी पढ़े : Bihar PACS Election : गया जिले के अलग-अलग पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष के लिए हुआ नामांकन
रमण कुमार की रिपोर्ट