अभिरक्षा से फरार मुखिया पति अभी भी पुलिस की पहुंच से बाहर, SP ने रखा है इनाम

मोतिहारी : मोतिहारी के मुफ्फसिल थाना में पुलिस अभिरक्षा से गिरफ्तार मुखिया पति नईम खान फरार हो गया था, जिसके 24 घंटे बाद मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने 15 हजार रुपए इनाम की घोषणा की थी। एसपी ने कहा था कि अगर 48 घंटे के अंदर वह कोर्ट में या पुलिस के पास आत्मसमर्पण नहीं करते हैं, तो उनके घर की कुर्की की जाएगी। मुखिया पति के भागने के आरोप में उसके ड्राइवर को पुलिस पकड़ कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है। मुखिया पति को सहयोग करने वाले को भी पुलिस पहचान कर रही है।

आपको बता दें कि सुगौली थाना क्षेत्र के उत्तरी मानसिंघा पंचायत के मुखिया पति नईम खा पर सुगौली थाना में आधा दर्जन से अधिक मामला दर्ज है। जिसमें मुहर्रम के दौरान शांति भंग करना, हथियार लहराना और पुलिस विभाग द्वारा केस सहित कई मामलों में वांछित था। इसी दौरान डीआईओ की टीम को गुप्त सूचना के आधार पर मुखिया पति को गिरफ्तार कर मुफस्सिल थाना में रखा गया था। जिसकी अभिरक्षा में एसआई और सिपाही को लगाया गया था, जहां से पेशाब करने के बहाने निकल कर फरार हो गया। मुखिया पति के पुलिस अभिरक्षा से फरार होने की सूचना मिलने के साथ ही मोतिहारी एसपी ने एसआईटी का गठन करते हुए मुखिया पति को पुनः गिरफ्तार करने हेतु छापेमारी करने का निर्देश दिया।

यह भी देखें :

दरअसल, 24 घंटा बीत जाने के बाद भी कही मुखिया पति का पता नहीं चला। जिसके बाद उसका फोटो शेयर करते हुए उसके ऊपर 15 हजार रुपए के इनाम का घोषणा किया गया। एसआई और सिपाही निलंबित हो चुके हैं। जैसे ही मुखिया पति के मुफस्सिल थाना से भागने की खबर एसपी स्वर्ण प्रभात को मिली उन्होंने तुरंत एसआई रत्नेश्वर सिंह और सिपाही को निलंबित कर दिया। साथ ही जांच टीम का गठन भी किया। ताकि मुखिया पति के भागने में अगर इन दोनों की संलिप्तता सामने आती है तो इनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : सीएम नीतीश कुमार की यात्रा से पहले पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ तैयार कर ली है कुंडली

सोहराब आलम की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img