बाढ़ : बाढ़ अनुमंडल के बाढ़ नगर परिषद के वार्ड नंबर-24 काजीचक में लगी पानी की टंकी फटने से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। प्लास्टिक का बड़ा टंकी अचानक फट गया। जब प्लास्टिक की बड़ी टंकी में पानी चढ़ाया जा रहा था तो अचानक फट गया। तेज आवाज और पानी से बगल के स्कूल में पढ़ रहे बच्चे और पढ़ा रही शिक्षिका भी सून कर हैरान और परेशान हो गए। शिक्षिका कुंदन कुमारी ने बताया कि पूरा स्कूल का किताब और रजिस्टर भींग गया। दो दिन पहले ही टंकी की मरम्मत कराया गया था। आसपास पानी ही पानी नजर आने लगा। टंकी के बगल में रहने वाली महिला का छप्पर भी टूट गया।
यह भी पढ़े : बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने कुचला, स्थिति गंभीर
यह भी देखें :
विकाश कुमार की रिपोर्ट