Gumla Crime : गुमला में एक शराब दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। चोर दुकान का छत काटकर अंदर घुसे और दुकान में रखे 25 से 30 कार्टन शराब के साथ-साथ नकद पैसे भी चुरा ले गए। घटना सदर थाना क्षेत्र के जशपुर रोड स्थित एक दुकान की बताई जा रह है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरु कर दी है।
ये भी पढ़ें-Chatra : चतरा वन प्रक्षेत्र में अफीम की अवैध खेती के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया…
Gumla Crime : शराब के साथ दुकान में रखे नकद भी चुरा ले गए चोर
इस घटना की जानकारी तब मिली जब दुकान के कर्मचारी सुबह दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो देखा कि दुकान में सारा समान बिखरा पड़ा है और दुकान के ऊपर का छत कटा हुआ है। जब अच्छे से दुकान का निरीक्षण किया गया तो पता चला कि दुकान में रखे नकद पैसे और शराब की कुछ पेटी गायब है। जिसके बाद कर्मचारियों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
ये भी पढ़ें- Bokaro Crime : लोडेड देशी कट्टा के साथ दो गिरफ्तार, बड़ी घटना को…
मिली जानकारी के मुताबिक चोर दुकान से करीब 25 से 30 पेटी वाइन बोटल की चोरी की गई है जिसकी कीमत करीब 2 लाख 92 हजार बताया जा रहा है। इसके साथ ही दुकान में रखे करीब 30 हजार रुपए नकद की भी चोरी कर ली गई। हालांकि सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच तेज कर दिये हैं। जांच के बाद ही पता चल पाएगा कितनी की चोरी की गई है।