पटना: राजधानी पटना में यातायात को सुगम बनाने और गलत तरीके से वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में यातायात पुलिस ने बीती शाम अवैध तरीके से गाड़ी पर लाल ब्लू लाइट और तेज आवाज में हूटर बजाने के आरोप में एक वाहन को जब्त किया है।
मामले में ट्रैफिक एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार की शाम पटना के गांधी मैदान के पास विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था इसी दौरान चिल्ड्रेन पार्क के समीप से कारगिल चौक की तरफ जा रही एक कार को पुलिस ने शक के आधार पर रुकवाया। कार में बोनट के पास लाल-ब्लू लाइट लगी थी और कार चालक तेज आवाज में हूटर भी बजा रहा था। कार में हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के मीडिया प्रभारी का बोर्ड भी लगा है।
चालक से लाल ब्लू लाइट और हूटर के बारे में पूछने पर कोई जवाब नहीं दिया जिसके बाद यातायात पुलिस ने कार को जब्त कर लिया और गांधी मैदान थाना ले आई। पूछताछ में कार में बैठे मो नूर मोबासिर और सुल्तान इज़हा आलम ने बताया कि एक कार सर्विस सेंटर ने उन्हें यह गाड़ी दी थी जिसे लेकर वह घर जा रहा था। पुलिस ने अवैध रूप से कार पर लाइट और हूटर लगाने के आरोप में कार को जब्त कर लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Bihar निवासी पूर्व सैनिक और शहीद सैनिकों के सम्मान में नीतीश सरकार ने लिया अहम फैसला
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
Siren Siren Siren
Siren
Highlights