पटना : जदयू कोटे से बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने प्रदेश कार्यालय में आज प्रेसवार्ता की। उन्होंने TRE-4 एग्जाम को लेकर कहा कि अभी प्रधानाध्यापकों और प्रधान शिक्षकों का काउंसलिंग भी 20 दिसंबर के बाद होना है। चुकी 13 दिसंबर को बीपीएससी के एग्जाम्स होने हैं। किसी को देखते हुए काउंसलिंग की तिथि बढ़ाई गई है। जैसे ही यह काउंसलिंग खत्म होता है, वैसे ही TRE-4 का एग्जाम अति शीघ्र कर लिया जाएगा।
बिहार में शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर शिक्षा मंत्री ने कहा कि आपलोग इसमें कन्फ्यूजन पैदा ना करें। एक से 15 दिसंबर तक जो ई-शिक्षा पोर्टल खुलने की बात है। वैसे ही लोगों की ट्रांसफर पोस्टिंग की तैयारी हो रही है। जो असाध्य रोग से ग्रस्त हैं या किन्हीं कारणों से अकेले रहते हैं उनके लिए यह ट्रांसफर पोस्टिंग की प्रक्रिया है। जब सारे नियोजित शिक्षक सरकारी शिक्षक बन जाएंगे तब एक बार फिर से ट्रांसफर पोस्टिंग की प्रक्रिया की जाएगी।
यह भी देखें :
सुनील कुमार का लालू यादव पर कटाक्ष, कहा- जिसकी जैसी भावना , उसकी बोली भी वैसी ही रहती है
राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के मामले में राजनीति कम होने का नाम नहीं ले रही है। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष के ऊपर बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने हमला करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने महिलाओं के विकास के लिए कई सारे काम किए हैं। आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री की महिलाओं के विकास के लिए यात्रा पर निकल रहे हैं। उस दौरान हम लोग भी साथ रहेंगे और यह देखेंगे की और महिलाओं के विकास के लिए कौन-कौन से कम किए जाने चाहिए। राजद अध्यक्ष पर हमला करते हुए कहा कि जिसकी जैसी भावना रहती है, उसकी बोली भी वैसी ही रहती है।
यह भी पढ़े : मंत्री श्रवण का लालू पर तंज, कहा- जो व्यक्ति Old Age में चला जाता है, वो ऐसे ही बोलता है
महीप राज की रिपोर्ट