बेतिया : खबर बेतिया से है जहां पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन के निर्देशानुसार जिला अंतर्गत अवैध खनन के विरुद्ध एवं अवैध मादक पदार्थ की बरामदगी हेतु चलाए जा रहे लगातार विशेष अभियान के तहत कल यानी बुधवार को गोपनीय सूचना मिली कि इनरवा थाना क्षेत्र में थेथरी नदी में अवैध खनन किया जा रहा है। निर्देशानुसार इनरवा थाना पुलिस द्वारा छापेमारी कर थेथरी नदी से अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी मशीन एवं एक ट्रैक्टर को जब्त कर दोनों चालक को गिरफ्तार किया गया है।इस संबंध में इनरवा थाना जेसीबी मशीन के स्वामी, चालक एवं ट्रैक्टर के स्वामी, चालक के अंकित कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े : अवैध खनन, परिवहन व भंडारण से संबंधित संयुक्त कार्रवाई, वसूले गए कई लाख
यह भी देखें :
दीपक कुमार की रिपोर्ट