Navada-वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चांदीपुर सौर में महज एक बिस्किट चोरी के आरोप में दबंगों ने एक नाबालिग को उल्टा लटका पीटा.
बताया जा रहा है कि दुकानदार विपिन सिंह ने सदन रावत के नाबालिग पुत्र को एक बिस्किट की चोरी करते रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद नाबालिक को उल्टा लटका कर पीटना शुरु कर दिया. जब नाबालिक की मां को इसकी खबर लगी तो दबंग दुकानदार विपिन सिंह के पास गई. लेकिन उस दबंग दुकानदार ने एक बिस्किट की कीमत 40 हजार रुपये की मांग की और कहा कि जब तक पैसा नहीं देगा इसकी पिटाई होते रहेगी.
किसी तरह मामले की जानकारी वारिसलीगंज, थाने को दी गई. तब पुलिस ने नाबालिग को दबंग के चंगुल से छुड़वाया. जबकि उल्टा लटका कर पिटाई करनेवाला विपिन सिंह मौके से फरार है.
रिपोर्ट : अनिल