नालंदा : सिलाव थाना क्षेत्र के उत्कर्ष बैंक के समीप बिचाली दुकान के समीप रखे पुंज में आग लगने से करीब दो लाख रुपए का चारा जलकर खाक हो गया। सिलाव के मनोरंजन कॉलोनी निवासी संचालक नंदकिशोर प्रसाद ने बताया कि बाईपास में उनका गणेश बिचाली भंडार के नाम से चारा दुकान चलता है। पास में ही एक मैरिज हाल है जहां शुक्रवार की रात बारात आया हुआ था बारात में शामिल लोगों द्वारा पटाखा जलाया जा रहा था की चिंगारी से दुकान के पास रखें पुंज में आग लग गई।
आपको बता दें कि आसपास के लोगों ने इसकी सूचना उन्हें दी। इसके बाद उन्होंने अग्निशमन दस्ता को इसकी जानकारी दी। अग्निशमन विभाग की दो दमकल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया तब तक सारा जलकर खाक हो गया था। आगलगी की घटना में 14 ट्रैक्टर पुंज जिसकी कीमत करीब दो लाख रुपए है। थानाध्यक्ष इरफान अंसारी ने बताया कि घटना की जानकारी दुकानदार द्वारा दी गई है मामले की छानबीन की जा रही है।
यह भी पढ़े : मधुबनी में JDU का जिला कार्यकर्ता का सम्मेलन, कई बड़े नेता रहे मौजूद
यह भी देखें :
राजा कुमार की रिपोर्ट