पटना में सांस लेना मुश्किल, Air Quality Index 200 के पार

पटना में सांस लेना मुश्किल, Air Quality Index 200 के पार

पटना : राजधानी पटना में सांस लेना मुश्किल हो गया है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index )  200 के पार पहुंच गया है। पटना के नगर निगम ने कड़ी चेतावनी जारी की है। पटना के गांधी मैदान के साथ इको पार्क और खगोल की एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 के पार पहुंच गया है। इसके साथ ही साथ अगर गांधी मैदान की बात किया जाए तो गांधी मैदान का 340 तक पहुंच गया है इससे पहले 400 को पार हो गया था।

Best GPS in Jharkhand

Patna Air Quality Index  Today :

अब इसी क्रम में पटना नगर निगम में वायु प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए कड़ी चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा कि अगर सड़क किनारे मालबा या किसी के घर के पास रहा तो उसको तुरंत हटा ले नहीं तो 1500 जुर्माना देना होगा। इसके साथ ही साथ अगर नगर निगम इसे हटाता है तो 600 रुपए देना होगा।

यह भी पढ़े : Patna Alert : सांस लेना मुश्किल, AQI 300 के पार

यह भी देखें :

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Share with family and friends: