Patna- अगमकुआं थाना के नया टोला कुम्हरार के पास कब्रिस्तान की जमीन पर भूमाफियाओं के द्वारा की जा रही घेराबंदी के खिलाफ वक्फ बोर्ड सदस्यों और स्थानीय लोगों ने प्रर्दशन किया और प्रशासन विरोधी नारे लगाए.
स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर भूमाफिया से मिलीभगत का आरोप लगाया और कहा कि बार-बार इस जमीन पर भूमाफियाओं की ओर से कब्जा की कोशिश की जाती है, लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के कारण उन्हे भागना पड़ता है. प्रशासन को सारे मामले की जानकारी है, लेकिन प्रशासन की मिलीभगत के कारण भूमाफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होती .
आज भी इस मामले की जानकारी थाना को दी गई , लेकिन प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं की गई. जबकि, जिला पदाधिकारी, सीनियर एसपी थाना, अनुमंडलाधिकारी के साथ ही सभी वरीय पदाधिकारियों को इसकी लिखित सूचना दी गई है.
रिपोर्ट- उमेश चौबे