India vs Australia 3rd Test Match : दूसरी पारी में 33 रन पर आधी ऑस्ट्रेलिया टीम पवेलियन लौटी

आस्ट्रेलियाई टीम के 5 विकेट चटखाने के बाद मैदन पर भारतीय टीम।

डिजिटल डेस्क : India vs Australia 3rd Test Matchदूसरी पारी में 33 रन पर आधी ऑस्ट्रेलिया टीम पवेलियन लौटी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का  ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के मुकाबले के आखिरी दिन बुधवार को ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी औंधे मुंह गिरी।

33 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 11वें ओवर में सिराज ने स्टीव स्मिथ को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। वह चार रन बना सके। फिलहाल ट्रेविस हेड और एलेक्स कैरी क्रीज पर हैं।

दूसरी पारी में भारतीय पेसरों का जलवा, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज नहीं चले…

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में उसके बल्लेबाज नहीं चले। भारतीय पेसरों के आक्रामक गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होने शुरू हुए।  पहले आकाश दीप ने नाथन मैकस्वीनी और मिचेल मार्श को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया था। मार्श दो रन बना सके।

बुमराह ने उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन को आउट किया था। ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है, जिसमें 2-2 विकेट बुमराह और आकाशदीप ने लिए जबकि एक विकेट सिराज को मिला।

भारत की पहली पारी आखिरी दिन ढेर।
भारत की पहली पारी आखिरी दिन ढेर।

ऑस्ट्रेलिया की लड़खड़ाती दूसरी पारी की कहानी एकनजर में…

ब्रिसबेन टेस्ट के 5वें दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 185 रन की लीड के साथ शुरू हुई। बुमराह ने ब्रिसबेन टेस्ट की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दे दिया। ये झटका उसे उस्मान ख्वाजा के तौर पर लगा । अपने 38वें बर्थडे पर बल्लेबाजी करने उतरे ख्वाजा दूसरी पारी में सिर्फ 8 रन बना सके।

भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ब्रिसबेन टेस्ट में भारत को दूसरी सफलता दिलाई। उन्होंने ख्वाजा को आउट करने के बाद लाबुशेन का विकेट लिया, जो 1 रन बना सके। ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट आकाशदीप ने गिराया। उन्होंने नाथन मैक्स्विनी को आउट किया। ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 218 रन की हो चुकी है।

Share with family and friends: