Monday, September 29, 2025

Related Posts

Share बाजार में गिरावट से निवेशकों के 5,93 लाख करोड़ डूबे

डिजिटल डेस्क : Share बाजार में  गिरावट से निवेशकों के 5.93 लाख करोड़ डूबे। भारतीय Share बाजार गुरुवार को भी बिखरा तो निवेशकों को भारी झटका लगा।  Share बाजार में गुरूवार को इस गिरावट से निवेशकों के 5 लाख करोड़ से ज्यादा रुपए डूब गए हैं।

बताया जा रहा है कि भारतीय बाजार में इस ताजा गिरावट के जड़ में वजह विदेशी है। अमेरिका में बीती रात फेड रेट कट के फैसले के बाद अमेरिकी बाजारों में और तेज गिरावट आई है और उसी का असर यहां दिखा है।

सेंसेक्स औ्रर निफ्टी में भी भारी गिरावट से बाजार धड़ाम…

गुरुवार को सेंसेक्स और निफ़्टी दोनों में ही भारी गिरावट दर्ज की गई। जहां सेंसेक्स में 900 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई, वहीं निफ़्टी भी 321 अंक टूट गया। अमेरिकी फेड ने उम्मीद के मुताबिक ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती की है। फिर भी दुनिया भर में भारी बिकवाली के बीच घरेलू मार्केट भी ढह गए।

अमेरिकी फेड ने अगले साल 2025 में सिर्फ दो रेट कट के संकेत दिए तो मार्केट क्रैश कर गया। इस वजह से सेंसेक्स टूटकर 79000 के करीब आ गया और निफ्टी भी 23900 के नीचे आ गया है। दोनों BSE  और NSE में गिरावट जारी है।  FMCG को छोड़ सभी के इंडेक्स में 2 फीसदी तक की गिरावट है जबकि एफएमसीजी का निफ्टी इंडेक्स भी लगभग फ्लैट ही है।

File Photo
File Photo

भारताीय बाजार में ताजा गिरावट को आसान अंदाज में यूं समझें…

एक कारोबारी दिन पहले यानी बुधवार को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 4,52,60,266.79 करोड़ रुपये था। गुरुवार को बाजार खुलते ही ये गिरकर यह 4,46,66,491.27 करोड़ रुपये पर आ गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी 5,93,775.52 करोड़ रुपये घट गई है।

बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 5.93 लाख करोड़ रुपये गिर गया यानी निवेशकों की दौलत 5.93 लाख करोड़ रुपये डूब गई ।

फिलहाल सेंसेक्स 1001 अंकों की गिरावट के साथ 79,172 और निफ्टी 291 अंक की फिसलन के साथ 23,907 पर कारोबार कर रहा है। इंट्रा-डे में सेंसेक्स 1162 प्वाइंट्स और निफ्टी 328 अंक टूट गया था।

File Photo
File Photo

अमेरिकी शेयर बाजारों में तेज गिरावट के ही असर से भारतीय Share बाजार भी हुआ धड़ाम…

गुरूवार को भारतीय बाजार के खस्ताहाल के पीछे अमेरिकी बाजार का असर माना जा रहा है। दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश अमेरिका के शेयर बाजारों में तेज गिरावट आने के बाद गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार भी बिखर गया।

अमेरिका में बीती रात फेड रेट कट के फैसले के बाद अमेरिकी बाजारों में और तेज गिरावट आई है। बीती रात अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक ने 0.25 फीसदी रेट कट का ऐलान किया है, जो लगातार तीसरी बार कटौती है। उस कारण बाजार का मूड बिगड़ा है और ग्लोबल मार्केट समेत भारतीय शेयर बाजार में इसका असर दिखाई दिया।

 

 

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe