Pratapgarh Shocker : मां ने तीन मासूमों संग लगाई फांसी, यूपी के प्रतापगढ़ में हुआ वाकया

डिजिटल डेस्क : Pratapgarh Shocker –  मां ने तीन मासूमों संग लगाई फांसी, यूपी के प्रतापगढ़ में हुआ वाकया। यूपी के प्रतापगढ़ जिले के भदोही गांव में शनिवार सुबह सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। एक मां ने अपने तीन मासूमों के संग फांसी लगाकर जान दे दी।

सूचना मिलते ही पुलिस उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। फंदे से शवों को उतार लिया गया है और पूरे मामले की पड़ताल जारी है। आरंभिक तौर पर यह केस गृह कलह का बताया जा रहा है।

Pratapgarh Shocker – परिवार के 4 लोगों की मौत से गांव में मातम का माहौल

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह सनसनीखेज वाकया प्रतापगढ़ जनपद के गांव  भदोही का है। यहां घरेलू कलह से परेशान होकर एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ जान दे दी। घर के चार सदस्यों की मौत से परिवार और गांव में लोग गमगीन हो गए। तीनों बच्चे एक साथ पैदा हुए थे। उन सब की उम्र डेढ़ साल थी।

आरंभिक पुलिस जांच में पता चला है कि गांव भदोही में रहने वाला संदीप कुमार गौतम मजदूरी करता है। उसकी पत्नी 23 साल की राजेश्वरी उर्फ कोमल को उसके पति ने शराब के नशे में शुक्रवार की शाम मारा पीटा था। इसके बाद सब लोग खा पीकर सो गए थे।

प्रतापगढ़ में घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और जुटे लोग।
Pratapgarh Shocker : घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और जुटे लोग।

Pratapgarh Shocker  – शनिवार सुबह 9 बजे खुला मां संग बच्चों के फंदे पर झूलकर जान देने का मामला

प्रतापगढ़ जिला पुलिस उच्चाधाकियों के मुताबिक, शनिवार को सुबह 8.30 बजे तक कमरा न खुलने पर गांव के लोग भी जुटे और 9 बजे दरवाजे को तोड़ा गया। साड़ी के एक फंदे से लटकी हुई कोमल और उसका बेटा रौनक मिला। दूसरे फंदे में दोनों बेटियां उजाला और लक्ष्मी लटकी हुई पाई गई।

एसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि गृह कलह में खुदकुशी की बात सामने आई है। फिलहाल मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी है।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img