Palamu : पलामू में डांसर पूजा कुमारी उर्फ सावित्री देवी हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। मृतका का प्रेमी ही उसका हत्यारा निकला। हत्याकांड मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड प्रेमी सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त एक देसी कट्टा और 10 हजार रुपए भी बरामद किये हैं।
ये भी पढ़ें-Pakur Crime : पाकुड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गिट्टी लदा 4 ओवरलोड हाइवा जब्त…
Dancer Puja Murder Case : प्रेमी ने ही रची थी हत्या की साजिश
इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड पूजा का प्रेमी संदीप कुमार सिंह था जोकि छतरपुर थाना क्षेत्र के करमा चेराई का रहने वाला था। इसके साथ ही पुलिस ने शूटर पप्पू कुमार शर्मा और शुभम कुमार सिंह दोनों बिहार के औरंगाबाद के रहने वाले, चेराई का ही रहने वाले रवि विश्वकर्मा शामिल है। यह हत्याकांड प्रेम-प्रसंग में किया गया था।
ये भी पढ़ें-Breaking : झारखंड कैबिनेट की बैठक खत्म, इतने प्रस्तावों पर लगी मुहर…
मामले की जानकारी देते हुए पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि 22 दिसंबर को हरिहर चौक के पास डांसर पूजा की हत्या उसके ही प्रेमी संदीप कुमार सिंह था। आरोपी संदीप और मृतका दोनों पहले से ही शादीशुदा है। इस दौरान दोनों को एक दूसरे से प्रेम हो गया। दोनों के बीच काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।
Dancer Puja Murder Case : 60 हजार रुपए में हुआ था मौत का सौदा
इसी दौरान पूजा संदीप के पारिवारिक जीवन में बाधा बन रही थी। बार-बार समझाने के बाद भी वह नहीं मान रही थी। इसी दौरान संदीप ने 60 हजार रुपए में पूजा की हत्या का सौदा कर दिया। प्लान के मुताबिक शूटर गए उसे फोन करके बाहर बुलाया और फिर बीच रास्ते में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शूटर वहां से फरार हो गए।
ये भी पढ़ें-Dhanbad : मेरे पति नहीं मिले तो मैं मर जाऊंगी, महिला ने थाने से लगाई गुहार, ये है पूरा मामला…
घटना के बाद मृतका के पति ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल के लिए एसआईटी टीम का गठन किया गया था। एसआईटी टीम में एसडीपीओ मोहम्मद याकूब, थाना प्रभारी संजय कुमार यादव समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल थे। एसआईटी टीम ने छापेमारी करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।