पटना : मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल के उदासीन रवैये और गलत इलाज से कई लोगों की आंख की रौशनी चली गई. जिसके बाद सरकार हरकत में आई है और सभी मरीजों को मुज्जफरपुर के पटना के इंदिरा गांधी संस्थान पटना लाया गया. जिसका इलाज किया जाएगा. वहीं आईजीएमएस में इसको लेकर अलग से वार्ड भी बनाया गया है.
बता दें कि मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल में सीएस ने गठित जांच टीम की रिपोर्ट के बाद ब्रह्मपुरा थाने में केस दर्ज करायी है. सिविल सर्जन ने जिन पर केस दर्ज कराया है, उमें आई हॉस्पिटल के सचिव दिलीप जालान, प्रबंधक दीपक, आंख का ऑपरेशन करने वाले डॉ. एनडी साहू, डॉ. निरुपमा, डॉ. शामिल हैं. वहीं जांच टीम ने कहा कि डॉक्टर की चूक से मरीजों को इन्फेक्शन हुआ है.
रिपोर्ट : शक्ति सिंह
पैसे के अभाव में पोषण सखी के पति ने तोड़ दम, SNMMCH में चल रहा था इलाज