BPSC के बाद अब BTSC का विरोध शुरू, मशाल जुलुस निकाल छात्रों ने दिया अल्टीमेटम

पटना: एक तरफ राजधानी पटना में बिहार लोकसेवा आयोग के विरुद्ध अभ्यर्थी पिछले 12 दिनों से धरना पर बैठे हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं तो दूसरी तरफ अब डिप्लोमा फार्मासिस्ट छात्र संघ ने बिहार तकनीकी सेवा आयोग के विरोध में मशाल जुलुस निकाला। मशाल जुलुस में छात्रों ने हाथ में बिहार तकनीकी सेवा आयोग के विरोध में नारे लिखे तख्तियां और मशाल लेकर सड़क पर निकले और नारेबाजी की। छात्रों का कहना था कि 2473 फार्मासिस्ट का पद खाली है लेकिन आयोग नियुक्ति नहीं कर रहा। छात्रों ने कहा कि नियमित नियुक्ति के लिए आयोग काफी विलंब कर रहा है।

स्वास्थ्य विभाग ने इन पदों पर नियुक्ति के लिए दो महीने पहले ही अधियाचना आयोग को भेज दिया है बावजूद इसके अब तक नियुक्ति के लिए विज्ञापन प्रकाशित नहीं की गई। छात्रों ने चेतावनी दी कि अगर अगले दस दिनों के अंदर आयोग विज्ञापन प्रकाशित नहीं करता है तो फिर हमलोग बिहार तकनीकी सेवा आयोग का घेराव करेंगे। छात्रों ने कहा कि हाईकोर्ट ने भी राज्य सरकार को आदेश दिया था कि लोकसभा चुनाव खत्म होने के तीन महीने के अंदर डिप्लोमा फार्मासिस्टों की नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाये। छात्रों का मशाल जुलुस फार्मेसी कॉलेज से शुरू हो कर नालंदा मेडिकल अस्पताल पर खत्म हो गया।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-    Students के साथ PK उतरे सड़क पर, तोड़ दी पुलिस की बैरिकेडिंग

पटना से उमेश चौबे की रिपोर्ट

BTSC BTSC BTSC

BTSC

Highlights

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img