Giridih: गिरिडीह पुलिस की साइबर अपराध के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस ने एक बार फिर चार साइबर अपराधियों को पकड़ने में सफलता पाई है। इस बात की जानकारी साइबर डीएसपी आबिद खान ने बरवाडीह स्थित अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर दी।
Giridih: जंगल में चल रहा था साइबर अपराध
इस दौरान उन्होंने बताया कि बीते 30 दिसंबर को गिरिडीह एसपी डॉ. बिमल कुमार को गुप्त सूचना मिली कि गिरिडीह के गांडेय थाना क्षेत्र अंतगर्त गांडेय से कारोडीह जाने वाली पक्की सड़क के किनारे मोहनपुर गांव से सटे जंगल में कुछ साइबर अपराधी जंगल एवं झाड़ी का फायदा उठाकर साइबर अपराध कर रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित की गयी।
वहीं इस टीम में साइबर थाना के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अजय कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक पुनीत कुमार गौतम, गुंजन कुमार, सहायक अवर निरीक्षक संजय मुखियार, गजेन्द्र कुमार, आरक्षी सोनू कुमार, रंधीर कुमार एवं पुलिस लाईन से प्राप्त सशस्त्र बल को शामिल करते हुए छापेमारी की गई और कुल 4 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
Giridih: चार साइबर अपराधी गिरफ्तार
गिरफ्तार साइबर अपराधियों में अहिल्यापुर पंडरीया का 34 वर्षीय अफजल अंसारी, 40 वर्षीय मो. समीम, गांडेय थाना क्षेत्र के घाटकुल का 19 वर्षीय मनीर अंसारी और 20 वर्षीय मो. रयूफ अंसारी शामिल है। प्रेस वार्ता के दौरान साइबर डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने इनके पास से 14 मोबाइल और 20 सिम कार्ड भी बरामद किये हैं।
Giridih: ऐसे करते थे ठगी
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधी गूगल पर कुरियर सर्विस का कस्टमर स्पोर्ट ऑफिसर में अपने फर्जी मोबाइल नंबरों को पंच करके रखते हैं और जब भी कोई व्यक्ति कुरियर सर्विस से संबंधित रिफंड इत्यादि के लिए उस नंबर पर कॉल करते हैं तो ये लोगों को वॉट्सएप पर कुरियर सर्विस का फर्जी Apk File भेजकर उनका मोबाइल हैक कर बैंक खाते की निजी जानकारी प्राप्त कर ठगी करते हैं और एयरटेल पेमेंट बैंक का फर्जी ऑफिसर बनकर लोगों को केवाईसी अपडेट करने से संबंधित कॉल कर एवं व्हाट्सएप पर Apk File भेजकर उनका मोबाइल हैक कर बैंक खाते की निजी जानकारी प्राप्त कर ठगी करते हैं।
नमन नवनीत की रिपोर्ट