Dumka: रानीश्वर में साल के अंतिम दिन गोबिंदपुर पंचायत के पंचायत सचिव जय अर्नेस्ट मरांडी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्हें बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितता करने को लेकर निलंबित किया गया है।
दरअसल, रानीश्वर प्रखंड विकास पदाधिकारी को गोबिंदपुर, आसनबनी एवं महुलबोना पंचायत में 15वीं वित्त योजना के क्रियान्वयन में अनियमितता की शिकायत मिली थी। बीडीओ ने उस शिकायत की जांच में वित्तीय वर्ष 2024-25 में जनसेवक सह प्रभारी पंचायत सचिव जय अर्नेस्ट मरांडी के द्वारा विभागीय निर्देश का उल्लंघन तथा पेयजल से संबंधित योजनाओं का फर्जी नापी पुस्तिका के आधार पर बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितता पायी है।
Dumka: रानीश्वर में पंचायत सचिव निलंबित
प्रकरण राशि से अधिक निकासी कर ली गई है। 15वीं वित्त योजना को पूर्ण दिखाकर राशि निकासी की गई है। जांच के क्रम में इन तीनों पंचायतों में प्रथम दृष्टया 15 लाख से अधिक की राशि की वित्तीय अनियमितता पाई गई। इसके आधार पर बीडीओ ने एक जांच प्रतिवेदन तैयार कर जनसेवक सह प्रभारी पंचायत सचिव के विरुद्ध कार्रवाई हेतु उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद दुमका के आदेश पर पंचायत सचिव मरांडी को निलंबित कर दिया है।
तूफान अंसारी की रिपोर्ट