गया/बेगूसराय/आरा/पूर्णिया/कैमूर/नालंदा/सासाराम/जहानाबाद/मुंगेर : 70वां बीपीएससी परीक्षा को री-एग्जाम लेने को लेकर बिहार में आज कई जगह पर रेल चक्का जाम का आह्वाहन निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के नेतृत्व किया गया है। बिहार के गया, बेगूसराय, पूर्णिया, कैमूर, नालंदा, सासाराम, जहानाबाद, मुंगेर और आरा में लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। पप्पू यादव के नेतृत्व में छात्र युवा शक्ति के द्वारा गया में भी राजीव कुमार कन्हैया के नेतृत्व में मानपुर स्थित जगजीवन कॉलेज के समीप नेशनल हाईवे पर रोड जमकर जमकर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने मांग किया है कि जो भी पटना में अभ्यर्थी धरना पर बैठे हैं।
साथ ही पिछले दिनों अभ्यर्थियों पर बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज किया गया। इसको लेकर पप्पू यादव के नेतृत्व में पूरे बिहार में रेल चक्का जाम किया जा रहा है। उन्होंने मांग किया है कि जब तक अभ्यर्थियों पर किए गए लाठीचार्ज के दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं होती है और 70वां बीपीएससी परीक्षा को फिर से एग्जाम नहीं दिलाया जाता है तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। आने वाले दिनों में भी सरकार अभ्यर्थियों की मांग पूरी नहीं करती है तो हमलोग आगे भी और उग्र आंदोलन करने के बाध्य होंगे।
यह भी देखें :
आपको बता दें कि 70वीं बीपीएससी परीक्षा को लेकर पिछले कई दिनों से अभ्यर्थी पटना में धरना दे रहे हैं। साथ ही पटना के गांधी मैदान मे मैं जनसुरज पार्टी ने भी अपनी समर्थन दिया है। जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर भी अभ्यर्थियों के साथ धरना पर बैठे हुए हैं। बता दें कि 70वीं बीपीएससी परीक्षा में अभ्यर्थियों का आरोप है कि एग्जाम के दौरान पेपर लीक और समय से एग्जाम नहीं लेने को लेकर छात्रों ने हंगामा किया था। छात्रों ने आरोप लगाया था कि इस परीक्षा में काफी घोटाला हुआ है इसका फिर से एग्जाम लिया जाए।
बेगूसराय में भी BPSC छात्रों के समर्थन में चक्का जाम
बीपीएससी छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में आज बिहार का चक्का जाम है। इसका असर बेगूसराय में भी देखने को मिला। पप्पू के कार्यकर्ताओं के द्वारा एनएच-31 को जामकर बिहार सरकार के खिलाफ जमकर हंगामा और नारेबाजी किया। उन्होंने कहा कि बीपीएससी परीक्षा में पूरी तरह से धांधली हुई है और लगातार आंदोलन कर रहे हैं। छात्रों पर पुलिस के द्वारा बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज की जा रही है। इसी के विरोध में आज पूरे बिहार का चक्का जाम है। जिसका असर बेगूसराय में भी देखने को मिल रहा है।
आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से सुबह से ही पप्पू के समर्थन में कार्यकर्ताओं के द्वारा एनएच-31 को जामकर दिया और बिहार सरकार खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर हंगामा कर रहे हैं। उनका साफतौर से कहना है कि बीपीएससी परीक्षा पूरी तरह से रद्द किया जाए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो आज बिहार में चक्का जाम है तो पूरे देश में चक्का जाम रहेगा जिसकी जवाबदेही सरकार की होगी। वहीं संबंध में सदर एसडीओ सुबोध कुमार ने बताया है कि बीपीएससी परीक्षा को लेकर कुछ राजनीतिक दलों के द्वारा एनएच-31 को जाम किया है। फिलहाल अभी स्थिति सामान्य है।
आरा के धोबी घटवा में पप्पू के समर्थकों ने किया सड़क जाम
70वीं बीपीएससी री-एग्जाम लेने को लेकर बिहार में कई जगहों पर रेल चक्का जाम का आह्वाहन पप्पू यादव के समर्थक आशुतोष सिंह के नेतृत्व में आरा में जाम किया गया। पप्पू यादव के नेतृत्व में छात्र युवा शक्ति के द्वारा आरा धोबी घटवा में रोड जामकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने मांग किया है कि जो भी पटना में अभ्यर्थी धरना पर बैठे हैं और अभ्यर्थियों पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज किया गया इसको लेकर पप्पू यादव के नेतृत्व में पूरे बिहार में रेल चक्का जाम किया जा रहा है। उन्होंने मांग किया है कि जबतक अभ्यर्थियों पर किए गए लाठीचार्ज के दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं होती है। 70वीं बीपीएससी परीक्षा को फिर से एग्जाम नहीं दिलाया जाता है तबतक यह आंदोलन जारी रहेगा। आने वाले दिनों में भी सरकार अभ्यर्थियों की मांग पूरी नहीं करती है तो हमलोग आगे भी और उग्र आंदोलन करने के बाध्य होंगे।
BPSC को लेकर पू्णिया में बंद का दिखा असर
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने 70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द और री-एग्जाम को लेकर बिहार बंद का आवाहन किया था। इसी कड़ी में पूर्णिया में सांसद पप्पू यादव के बंद का ऐलान का असर दिखाई दिया। बिहार बंद को लेकर सांसद समर्थक पूर्णिया जंक्शन पहुंच कर प्रदर्शन किया। वहीं सांसद समर्थकों ने जंक्शन पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए खूब प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के मद्देनजर पहले से ही शहर के सड़कों पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।
मौके पर सांसद प्रतिनिधि अफरोज आलम और सांसद प्रवक्ता राजेश यादव ने कहा कि सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर छात्र हित मे बिहार बंद किया गया है। यहां की सरकार पुलिस के भेष में गुंडों से छात्रों को पिटवा रही है। बीपीएससी परीक्षा में इतना बड़ा घोटाला हुआ। प्रश्न पत्र लीक हो गया। तो आप फिर से री एग्जाम ले लीजिये। ये सरकार लाठी गोली की सरकार बन गई है। हम लोग जब जंक्शन में रेल चक्का जाम करने आए हैं तो भारी संख्या में पुलिस बल लाठी गोली लेकर तैयार है। लग रहा है मानो कोई लुटेरा आ रहा है। 2025 की विधानसभा चुनाव में जनता इस सरकार को उखार फेंकने का काम करेगी।
प्रशासन की मुस्तैदी से कैमूर में नहीं हो सका रेल चक्का जाम, सड़क पर बैठे पप्पू के समर्थक
बिहार में 70वीं बीएपीएससी परीक्षा के री-एग्जाम की मांग को लेकर पप्पू यादव के आह्वान पर उनके सैकड़ों समर्थक भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पहुंच गए। वहां पर रेल चक्का जाम करने का प्रयास किया लेकिन रेलवे स्टेशन पर पहले से मौजूद आरपीएफ, जीआरपी और मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने इन समर्थकों को रेल चक्का जाम करने नहीं दिया। फिर यह लोग वहां से उठकर जीटी रोड जाम करने पहुंचे। मोहनिया शहर के जीटी रोड पर बैठकर सड़क को जाम कर दिया। लेकिन प्रशासन की मुस्तैदी से इनको कुछ देर के बाद ही हटा दिया गया।
इन लोगों का कहना था कि बिहार के डबल इंजन की सरकार में छात्र, किसान और जवान किसी का भी भविष्य सुरक्षित नहीं है। ऐसी सरकार के रहने से लोगों को इंसाफ नहीं मिल रहा। बीपीएससी के एग्जाम का पेपर लीक हो गया। छात्रों का मांग है की री-एग्जाम कराया जाए उनके समर्थन में आज हम लोग सड़क पर उतरे हुए हैं।
भभुआ के पूर्व विधायक रामचंद्र यादव ने बताया बिहार के डबल इंजन की सरकार में लगातार एग्जाम होने से पहले ही बच्चों का पेपर लीक हो जा रहा है। बीपीएससी जैसी संस्थान का पेपर लीक हो जाना गंभीर मसला है। बच्चे कई दिनों से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं कि दोबारा एग्जाम लिया जाए, लेकिन सरकार के निर्देश पर कुछ पहल नहीं हो रही है। इसलिए अपने पार्टी के नेता पप्पू यादव के आह्वान पर आज हम लोग रेल और सड़क जाम करने के लिए आए हुए हैं। मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर रेल जाम करने की सूचना बीती रात मिली थी कि पप्पू यादव के समर्थकों द्वारा रेल चक्का जाम किया जाएगा। जिसको देखते हुए प्रशासन रेलवे स्टेशन पर रखी गई थी। किसी भी रेल को जाम करने नहीं दिया गया है, उनको यहां से हटा दिया गया है।
BPSC री-एग्जाम की मांग को लेकर नालंदा में सड़क जाम, युवा नेताओं का प्रदर्शन
हिलसा शहर में बीपीएससी परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए री-एग्जाम की मांग को लेकर युवाओं ने मुख्य सड़क पर जाम कर दिया। प्रदर्शन का नेतृत्व युवा नेता मनीष यादव, अजीत कुशवाहा, चंदन, राजनीतिश, संजीत, बबलू, मुकेश मुखिया और अन्य ने किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बीपीएससी परीक्षा में गड़बड़ियां हुई हैं, जिसके कारण यह आवश्यक है कि परीक्षा दोबारा करवाई जाए। प्रदर्शन के दौरान युवाओं ने जोरदार नारेबाजी की और सरकार से जल्द से जल्द उनकी मांग पूरी करने की अपील की।
सड़क जाम के कारण हिलसा शहर में यातायात व्यवस्था प्रभावित रही। स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने की कोशिश की और प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की। प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो यह आंदोलन और तेज होगा। उनका कहना है कि निष्पक्ष परीक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है। प्रशासन ने बताया कि प्रदर्शनकारियों की बातें सरकार तक पहुंचाई जाएंगी। वहीं, पुलिस ने स्थिति पर नजर बनाए रखी और किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सतर्कता बरती।
पप्पू के कार्यकर्ताओं ने की सासाराम रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर ट्रेन रोकने की कोशिश
सासाराम में पूर्व जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन में पहुंचकर ट्रेन को रोकने की कोशिश की। जिसको लेकर हंगामा हो गया। रेल पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को स्टेशन के पास ही रोक दिया तथा रेलवे पटरी पर नहीं जाने दिया। जिसके बाद कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे तथा स्टेशन के बाहर प्रदर्शन करने लगे जन अधिकार पार्टी ने बीपीएससी की री-एग्जाम की मांग को लेकर आज बिहार में चक्का जाम का ऐलान किया है। जिसके बाद सुबह से ही पूरे बिहार में धरना प्रदर्शन चल रहा है। इस प्रदर्शन का नेतृत्व जन अधिकार पार्टी के लाल सिंह यादव ने किया। उन्होंने बताया कि छात्रों के हित के लिए पप्पू यादव हमेशा खड़े रहते हैं।
जहानाबाद में BPSC परीक्षा रद्द करने को लेकर किया प्रदर्शन
जहानाबाद में जनाधिकार पार्टी द्वारा बीपीएससी परीक्षा रद्द करने को लेकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान जाप समर्थकों ने सड़क जाम करने का प्रयास किया लेकिन प्रशासन के द्वारा जाम करने नहीं दिया गया। जाप कार्यकर्ता ने कहा कि सरकार द्वारा बीपीएसई छात्रों की मांग नहीं मांग रही है लगातार उन लोगों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है लेकिन सरकार उन लोगों पर लाठी बरसा रही है। इसी को लेकर हम लोगों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। जबतक सरकार इस परीक्षा को रद्द नहीं करेगी तबतक हमलोग आंदोलन जारी रखेंगे।
सरकार आंदोलन करने वालो को लाठी से दबाना चाहती है, लेकिन आंदोलन दबने वाला नहीं है। इस कड़ाके के ठंड में भी छात्र पटना में प्रदर्शन कर रहे हैं और धरना पर बैठे हुए हैं। यह सरकार नहीं सुन रही है। इसलिए हम लोगों ने प्रदर्शन के माध्यम से सरकार को कुंभकरणी नींद से जगाने का प्रयास कर रहे हैं। जबतक सरकार छात्रों की मांग नहीं मानेगी तबतक हमलोग आंदोलन करेंगे। छात्रों के समर्थन में हमारी पार्टी लगातार आंदोलन करेगी, जब परीक्षा में गड़बड़ी हुई है, तो अपने गुनाह को छुपाने के लिए सरकार परीक्षा नहीं रद्द कर रही है।
मुंगेर में BPSC अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, टायर जलाकर कर किया सड़क जाम
बिहार की राजधानी पटना में धरना पर बैठे बीपीएससी कैंडिडेट के समर्थन में 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द की मांग को लेकर पूरे बिहार में सड़क जाम एवं ट्रेन को रोका जा रहा है। अभ्यर्थी की मांग है कि प्रारंभिक परीक्षा रद्द कर पुनः परीक्षा लिया जाए। वहीं शुक्रवार को जमालपुर मुंगेर मुख्य पथ को नौलखा दुर्गा स्थान के समीप पप्पू यादव के समर्थक ने टायर जलाकर प्रदर्शन किया तथा सड़क को जाम कर नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
वहीं जानकारी देते हुए जन अधिकार पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष पप्पू कुमार उर्फ पप्पी यादव ने बताया कि बीपीएससी के द्वारा आयोजित 70वीं प्रारंभिक परीक्षा जिस तरह से धांधली हुई है और बीपीएससी अभ्यर्थियों के द्वारा आंदोलन की जा रही है। लेकिन बीपीएससी अभ्यर्थी पर पुलिस के द्वारा बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज की जा रही है। आज इसी के विरोध में पूरे प्रदेश पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आवाहन पर चक्का जाम किया जा रहा है। इसी कर्म में मुंगेर जमालपुर मुख्य पथ नौलखा दुर्गा स्थान के पास पार्टी के प्रदेश के नेता महेश यादव एवं अन्य कार्यकर्ताओं के सहयोग से परीक्षा को रद्द कर री एग्जाम लिया जाए। इसको लेकर टायर जलाकर सड़क जाम किया गया और नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
वहीं जाम कर रहे पप्पू यादव के समर्थन का कहना है कि बीपीएससी परीक्षा को पूरी तरह से रद्द कर फिर से रीएग्जाम लिया जाए। वहीं जाम लगने के कारण मुंगेर जमालपुर मुख्य पथ के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई। प्रदर्शन एवं जाम की खबर को सुनकर कासिम बाजार थाना अध्यक्ष रूबिकांत कश्यप प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे और समझाया बुझाया लेकिन प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ता जाम हटाने को तैयार नहीं हुए। इसके बाद इसकी सूचना तुरंत सदर एसडीपीओ को दी गई। सदर एसडीपीओ राजेश कुमार दलबल के साथ पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे नेताओं एवं अभ्यर्थियों को समझा बूझकर जाम हटाया तब जाकर यातायात सुविधा बहाल हुई।
यह भी पढ़े : BPSC री-परीक्षा को लेकर आज पप्पू करेंगे चक्का जाम
आशीष कुमार, अजय सिंह, श्याम मोहन, देवब्रत तिवारी, सलाउद्दीन, राकेश कुमार, गौरव सिन्हा, कुमार मिथुन और नेहा गुप्ता की रिपोर्ट