रांची: मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में अनियमितताओं और गड़बड़ियों की परतें खुलने लगी हैं। जमशेदपुर में 375 ऐसे लाभुकों की पहचान की गई है, जो पहले से सर्वजन पेंशन योजना का लाभ ले रहे थे। इन लाभुकों के नाम योजना की सूची से हटा दिए गए हैं, और जमशेदपुर के डीसी अनन्य मित्तल ने इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है। इसके अलावा, अलग-अलग कारणों से वहां 900 आवेदन भी रद्द किए गए हैं।
बोकारो जिले में भी योजना के तहत एक पुरुष द्वारा लाभ लेने का मामला सामने आया था, जिसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। अब तक बोकारो में 10,200 अपात्र लाभुकों की पहचान की गई है। वहीं, कई जिलों में तकनीकी त्रुटियों के कारण बड़ी संख्या में लाभुकों के खाते में इस बार पैसे नहीं पहुंचे हैं। प्रशासन इन त्रुटियों को दूर करने के लिए सक्रिय है, और जल्द ही शेष लाभुकों के खाते में राशि भेज दी जाएगी।
रांची जिले में कुल 4,51,083 लाभुक हैं, जिनमें से 4,35,347 के खाते में 2500 रुपये की राशि ट्रांसफर कर दी गई है, लेकिन 15,736 महिलाओं के खाते में अभी तक पैसे नहीं पहुंचे हैं। डीसी मंजूनाथ भजंत्री के अनुसार, 96.50 फीसदी लाभुकों को भुगतान कर दिया गया है और बाकी के भुगतान जल्द ही किए जाएंगे। रांची में नए लाभुकों के नाम जोड़ने के लिए ऑफलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं, और अपात्र लाभुकों की भी जांच जारी है। जो भी अपात्र पाए जाएंगे, उनका नाम योजना से हटा दिया जाएगा और उनसे राशि की वसूली की जाएगी।
गिरिडीह में 4,67,197 लाभुकों में से 1,64,197 के खाते में पैसे नहीं पहुंचे हैं, जबकि रामगढ़ और बोकारो जिलों में भी बड़ी संख्या में महिलाओं के खाते में राशि का भुगतान नहीं हुआ है। प्रशासन जल्द ही इन समस्याओं का समाधान करने का दावा कर रहा है।