Cardiac Arrest: एक आठ साल की बच्ची की कार्डियक अरेस्ट से मौत का मामला सामने आया है। घटना गुजरात के अहमदाबाद की है। यहां शुक्रवार को कक्षा 3 में पढ़ने वाली आठ साल की एक लड़की की उसके स्कूल में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उसकी मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है।
Cardiac Arrest: इसी सप्ताह कार्डियक अरेस्ट से छात्र की मौत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गार्गी रणपारा नाम की लड़की सुबह थलतेज इलाके में स्थित जेबर स्कूल फॉर चिल्ड्रन में बेहोश हो गई। पुलिस ने उसकी मौत के पीछे का सही कारण जानने के लिए मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि इसी सप्ताह इसी तरह की एक घटना में बेंगलुरु से 160 किमी दूर स्थित चामराजनगर का एक आठ वर्षीय छात्र गिर गया और कार्डियक अरेस्ट से उसकी मृत्यु हो गई।
Cardiac Arrest: बेहोश होने के बाद कुर्सी से गिरी बच्ची
स्कूल प्रबंधन द्वारा साझा किए गए सीसीटीवी वीडियो में गार्गी रणपारा को लॉबी में चलते और अपनी कक्षा की ओर जाते देखा जा सकता है। लेकिन रास्ते में बेचैनी के कारण वह लॉबी में एक कुर्सी पर बैठ जाती है। बाद में उसे शिक्षकों और अन्य छात्रों की उपस्थिति में बेहोश होने के बाद कुर्सी से फिसलते हुए देखा जा सकता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके बाद लड़की को वाहन से पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। वहीं स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है कि डॉक्टरों ने हमें बताया कि गार्गी को कार्डियक अरेस्ट हुआ है। उन्होंने उसे होश में लाने की कोशिश की और उसे वेंटिलेटर सपोर्ट पर भी रखा, लेकिन वह बच नहीं सकी।
Highlights