बेतिया से NDA कार्यकर्ता सम्मेलन की होगी शुरुआत

बेतिया से NDA कार्यकर्ता सम्मेलन की होगी शुरुआत

बेतिया : पश्चिमी चंपारण के बेतिया मे 15 जनवरी से एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत होने जा रही है। जिले में इसकी तैयारी शुरू हो गई है। इस संबंध में बेतिया पहुंच जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने बेतिया सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बिहार में खेला नहीं एनडीए का मेला होगा। नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव खोजो यात्रा पर निकले हैं। 2005 के पहले चंपारण में लालू-राबडी राज में अपहरण और उद्योग धंधा चरम पर था। जब बिहार में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी तो चंपारण सहित पूरे सूबे में अपहरण उद्योग का सफाया हो गया। राजद शासनकाल में अपहरण, भ्रष्टाचार और लूट-खसोट चरम पर था।

एनडीए के नेता ने कहा कि राजद विनाश की बात करती है जबकी एनडीए विकास के रास्ते पर चलती है। एनडीए के सभी दलों के प्रवक्ता एक मंच पर आए और दावा किया की 2025 में 225 सीट जीतकर नीतीश के नेतृत्व में फिर से सरकार बिहार में बनेगी। वहीं बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता कुंदन कृष्णन ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि 2025 में पूर्ण बहुमत की सरकार बिहार बनने जा रही है। तेजस्वी की यात्रा का बिहार में कोई औचित्य नहीं है। डबल इंजन की सरकार में बिहार का तेजी से विकास हो रहा है।

यह भी देखें :

बिहार कैबिनेट ने प चंपारण लोकसभा क्षेत्र के लिए कई सौगात दिए हैं – संजय जायसवाल

पश्चिमी चंपारण के भाजपा सांसद सह लोकसभा सचेतक ने आज बेतिया स्थित अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि बिहार कैबिनेट ने चंपारण लोकसभा क्षेत्र के लिए कई सौगात दिए हैं, इससे विकास को गति मिलेगी। सांसद ने कहा कि रक्सौल हवाई अड्डा के लिए मुख्यमंत्री ने 207 करोड़ रुपए जमीन अधिग्रहण के लिए कैबिनेट में पास कर दिया है। इससे रक्सौल हवाई अड्डा बनने का सभी बाधा खत्म हो गया है। रक्सौल में नाले के प्रबंधन व कचरा शोधन नियंत्रण का शत-प्रतिशत केंद्र प्रायोजित योजना बिहार सरकार ने मंजूरी दे दी है। इससे रक्सौल को जलजमाव से मुक्ति और सरिसवा नदी की सफाई मे मदद मिलेगी।

बिहार कैबिनेट ने प चंपारण लोकसभा क्षेत्र के लिए कई सौगात दिए हैं – संजय जायसवाल

आपको बता दें कि मझौलिया के सेनुवरिया में और रक्सौल में 132 केबीए का एक एक नया ग्रीन बनेगा जिससे भविष्य में बेतिया अनुमंडल और रक्सौल मे बिजली की समस्या दूर हो जाएगी। रक्सौल और मझौलिया मे कुल 148 करोड़ रुपए दिए गए हैं। चनपटिया स्टार्टअप जोन के 29 एकड़ जमीन टेक्सटाइल और लेदर पार्क के लिए चिह्नित कर पूर्ण रूप से उद्योग विभाग को दे दिया गया है। बेतिया के विकास के लिए कई अन्य योजनाए भी स्वीकृत हुआ है। इस मौके पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुंदन कृष्ण और जिलाध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव सहीत कई गणमान्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : प्रगति यात्रा के दौरान Darbhanga में CM नीतीश, देंगे करोड़ों की सौगात

दीपक कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: