मुजफ्फरपुर: बीपीएससी छात्रों को लेकर कल सांसद पप्पू यादव द्वारा बिहार बंद के आह्वान के मामले में बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने निशाना साधते हुए कहा है कि बीपीएससी प्रामाणिकता के साथ काम कर रहा है, राजनीति करना अलग विषय है।बच्चे को दिगभ्रमित नहीं करना चाहिए। मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि बीपीएससी में जो भी कमियां आई है सरकार सचेत होकर उसपर कार्रवाई कर रही है।
Highlights
पूर्ववर्ती सरकार में बीपीएससी को कठपुतली की तरह इस्तेमाल किया जाता था,कुछ आलाकमान के घर से कंट्रोल किया जाता था। वही मंत्री नितिंन नवीन ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा बीपीएससी छात्रों पर लाठी चार्ज करने वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि लालू सरकार ने लाठी पिलावन कार्य शुरू किया था,उनके समय में लाठी और बंदूक की सरकार चलती थी। जबकि वर्तमान सरकार बच्चों को शिक्षा देने के लिए साइकिल देने का काम कर रही है जो कानून तोड़ता है उसे पर सरकार कार्रवाई करती है।
बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी के सभी परियोजनाओं का भ्रमण करने के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहीं। इस अवसर पर मेयर निर्मला साहू,उपमेयर डॉ मोनालिसा, नगर आयुक्त समेत कई वार्ड पार्षद मौजूद रहे
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Purnea में युवक ने की आत्महत्या, पत्नी ने किया बड़ा खुलासा और इस पर लगाया आरोप…
मुजफ्फरपुर से संतोष कुमार की रिपोर्ट
Pappu Yadav Pappu Yadav Pappu Yadav
Pappu Yadav