पटना: राजनीति का खिचड़ी कब किस तरफ बन जाये कहना काफी मुश्किल है। मंगलवार को मकर संक्रांति के अवसर पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपने पार्टी कार्यालय में चुरा दही के भोज का आयोजन किया है। चिराग पासवान ने चुरा दही के भोज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आमंत्रित किया है। लेकिन लोग सन्न तब रह गये जब चिराग पासवान के पहुंचने से पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके कार्यालय पहुंच गए। सीएम के लोजपा(रा) के कार्यालय पहुंचने के बाद लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
Highlights
सीएम नीतीश के पहुंचने के बारे में जब चिराग पासवान को पता चला तो वे भी भागे भागे पहुंचे। बता दें कि मकर संक्रांति के अवसर पर राजधानी पटना में स्थित लोजपा(रा) कार्यालय में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने दही चुरा का भोज आयोजित किया है जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, दोनों उप मुख्यमंत्री समेत बिहार के कई दिग्गज नेताओं को आमंत्रित किया है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- भव्य होगी Republic Day परेड, 15 विभाग दिखायेंगे अपनी मनमोहक झांकियां
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
CM CM