Delhi Election : BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, बिहार के 2 दिग्गज को मिली जगह

Delhi Election : BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, बिहार के 2 दिग्गज को मिली जगह

पटना : Delhi Election – दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार लगातार तेज होता जा रहा है। इसी बीच बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने चुनाव के लिए अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानथ के अलावा बिहार बीजेपी के दो नेताओँ का नाम भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल है। केंद्रीय मंत्री व बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल है।

Delhi Election :

आपको बता दें कि दिल्ली में पूर्वांचल के मतदाताओं की संख्या करीब 35 प्रतिशत के लगभग है। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 15 विधानसभा सीटें पूर्वांचली बहुल है। यहां विधानसभा चुनावों में पूर्वांचल के वोटर ही हार-जीत का फैसला करते हैं। इन विधानसभा क्षेत्रों में पूर्वी यूपी, बिहार और झारखंड के 40 फीसदी मतदाता हैं। पिछली बार इन क्षेत्रों के मतदाताओं से Delhi Election में आम आदमी पार्टी को पूरा समर्थन मिला था।

लेकिन इस बार के चुनाव में बीजेपी इन वोटरों को अपने पाले में लाने के लिए खूब जोर-आजमाइस कर रहीं है। पूर्वांचल सम्मान मार्च का नेतृत्व भी बीजेपी ने बिहार से आने वाले बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को दिया है। वहीं दूसरी तरफ बिहार के नेताओं को स्टार प्रचारकों के तौर पर उतारकर बीजेपी इन सीटों पर मजबूती बनाने की कोशिश में है।

यह भी पढ़े : नीतीश की प्रगति यात्रा का तीसरा चरण आज से शुरू, Khagaria से करेंगे शुरुआत

यह भी देखें :

Share with family and friends: