Hazaribagh सांसद मनीष जायसवाल की संसदीय सत्रों में पहली ही बार में बेमिसाल उपलब्धि, 100 फीसदी उपस्थिति के साथ…

Hazaribagh : हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल की पहली बार में ही देश के सर्वोच्च सदन संसद के तीनों सत्रों में बेमिसाल उपलब्धि रही। उन्होंने तीन सत्रों के 54 दिनों की सदन अवधि में कुल वर्किंग डे 44 में दमदार अपनी सौ फीसदी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अनमोल अवधि में अपने हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के जनहित से जुड़े कई क्रांतिकारी और कल्याणकारी कुल 72 मुद्दे उठाए और 07 बार उन्हें लोकसभा के पटल बोलने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्हें लोकसभा की तीन प्रमुख समितियों का सदस्य बनाया गया जिसमें प्राक्कलन समिति, कोल तथा माइंस की सलाहकार समिति और उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण संबंधी समिति शामिल है।

Hazaribagh : जनहित और देशहित से जुड़े कुल 72 सवाल उठाए

हजारीबाग जिला मुख्यालय में सांसद सेवा कार्यालय के माध्यम से लोकसभा क्षेत्र में सेवा कार्यों और विकास को नई गति दी। सदन में शत- प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के साथ ही लगातार लोकसभा क्षेत्र के दौरे और सांसद सेवा कार्यालय के माध्यम से जनता से सीधे जुड़कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए और यथासंभव समस्याओं के निराकरण का भरसक प्रयास किया। उक्त बातों की जानकारी खुद हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने रविवार को हजारीबाग शहर के हुडहूडु चौक स्थित होटल निमंत्रण पैलेस सभागार में एक विशेष प्रेस- वार्ता का आयोजन कर जानकारी देते हुए कहा।

सात बार विभिन्न मुद्दों पर मुखरता से बोलने का मिला अवसर

साल के अंतिम समय में सांसद मनीष जायसवाल कोई बड़ी जिम्मेवारी मिली। झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में सारी बाद जिले और रामगढ़ जिले की कुल 6 विधानसभा सीटों पर एनडीए समर्थित प्रत्याशियों को जिताने का पार्टी ने जवाबदेही सौंपा। सांसद मनीष जायसवाल ने अपने कुशल प्रबंधकीय कला, ताबड़तोड़ सघन चुनावी दौरा, एनडीए कार्यकर्ताओं के बीच विशेष समन्वय व सीधा संवाद और मतदाताओं जुड़कर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के कुल 5 में से 4 विधानसभा और हजारीबाग जिले के कुल 5 में से सभी पांचों विधानसभा सीट पर चैट जी दिलाकर करीब 25 साल बाद एनडीए का शानदार प्रदर्शन कर इतिहास रचने का कार्य किया। जिसकी प्रशंसा संगठन से लेकर जनता के जुबां पर है। हजारीबाग के सांसद सेवा कार्यालय के तर्ज़ पर जल्द ही रामगढ़ जिले की जनता के सुलभता के लिए रामगढ़ शहर में ही सांसद सेवा कार्यालय खोला जाएगा।

सत्रों की अवधि
——
1.प्रथम सत्र /शपथ ग्रहण

दिनांक 24 जून 2024 से 3 जुलाई 2024 तक

सदन की कार्यवाही के कुल दिन : 9 दिन
…….
2. द्वितीय सत्र/मानसून सत्र : इसमें अंतरिम बजट पेश हुआ।

दिनांक : 22 जुलाई 2024 से 9 अगस्त 2024 तक

कुल बैठकें/दिन :15
…….
3. तृतीय सत्र/शीतकालीन सत्र
दिनांक : 25 नवम्बर से 20 दिसम्बर तक

कुल बैठकें/दिन : 20

आमजनमानस के इन मुद्दों को उठाकर सुर्खियों में आए मनीष जायसवाल
…..
1️⃣ प्रथम सत्र : 24 जून से 3 जुलाई 2024 तक चला। इसमें मुख्यत: शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ।

2️⃣ दूसरा मानसून सत्र : 22 जुलाई से 12 अगस्त 2024 तक चला। इस सत्र में पहली बार अपने क्षेत्र की समस्याओं का उठाने का अवसर मिला। इसमें शून्य काल में हजारीबाग को प्रमुख शहरों से रेलवे के माध्यम से जोड़ने का मुद्दा उठाया। 377 के तहत झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा, डिमांड एवं ग्रांट के तहत शिक्षा नीति में सुधार की मांग, शुक्रवार की छुट्टी, राइट्स ऑफ एजुकेशन की माइनोरिटी के तहत नीति में सुधार की चर्चा, इंडियन स्कूल ऑफ माइंस की मांग प्रमुख रही।

दूसरे सत्र के दौरान क्षेत्र के गंभीर विषयों पर कुल 26 सवाल (तारांकित व आतारांकित) पूछे। इनके जवाब में मंत्रालय की ओर से कार्यवाही का आश्वाशन मिला।

3⃣ इसी तरह विपक्ष के हंगामे के बीच शुरू हुआ शीतकालीन सत्र : 25 नवंबर से शुरू होकर 20 दिसंबर 2024 तक चला। इस दौराऊ विपक्ष के जिनमें कई सारे बिल की प्रस्तुति भी हुई।

इस सत्र में तारांकित व अतारांकित प्रश्नों को मिला कर कुल 37 सवाल पूछे। इनमें मुख्य कैंसर हॉस्पिटल, हजारीबाग में नए एम्स, हवाई अड्डे, हाईवे पर ब्लैक स्पॉट के सुधार की मांग, तत्कालीन आलू के मूल्यों में वृद्धि की समस्या आदि रहे।

▶️ जिन विषयों पर पिछले दो सत्रों में अपनी बात रखने का अवसर मिला वह निम्नलिखित हैं :

* हजारीबाग लोकसभा के सबसे ज्वलंत मुद्दे के साथ शुरुआत की।
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों से दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बैंगलोर, सूरत, अहमदाबाद आदि गंतव्यों के लिए लंबी दूरी की ट्रेनों की मांग सदन पटेल पर सरकार के समक्ष रखा।

* दूसरे सत्र में एक बार पुन: हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों में “अमृत भारत स्टेशन योजना” के अंतर्गत यात्री सुविधाएं बढ़ाने और हजारीबाग से “दिल्ली – कोलकाता – वेल्लोर” के लिए ट्रेन देने की मांग की।

* रामगढ़ में इंडियन स्कूल ऑफ़ माइंस (ISM) खोले जाने की मांग शिक्षा मंत्री जी के समक्ष रखा।

* बंगाल सरकार की नीतियों के कारण झारखंड में आलू की कीमतों में अप्रत्याशित वृद्धि हो रही है, इस महत्वपूर्ण विषय को लोकसभा में सरकार व देश के समक्ष रखा।

* सदन में शिक्षा के अनुदानों पर हो रही चर्चा के दौरान अपना पक्ष रखने का मौका पहले ही सत्र में मिला।

* चर्चा के दौरान इस बात पर जोर दिया गया कि हमें और हमारे बच्चों को वर्षों तक क्या पढ़ाया जाए ?

कांग्रेस वही है जिसने महाराणा प्रताप की जगह अकबर को महान बताया, शिवाजी की जगह औरंगजेब को महान बताया।

इतिहास में जो सम्मान छत्रपति शिवाजी, महाराणा प्रताप और भगत सिंह को मिलना था। काग्रेस ने वह सम्मान बाबर, अकबर, औरंगजेब को दे दिया। उन देशद्रोहियों के नामों के आगे महान जोड़ दिया।

झारखंड के दो जालंत मुद्दे भी सदन पटेल पर रखे :

1) पहले पारा शिक्षकों को वोट लेने के लिए झूठे वादे करके ठगा गया और अब जब वे अपने हक व अधिकार की बात कर रहे हैं, तो उन पर लाठियां बरसाई जा रही है और उन पर सरकार आंसू गैस छोड़ रही है।

2) सरकारी स्कूलों के नाम को उर्दू स्कूल किया जा रहा है और रविवार की जगह झारखंड के सैकड़ों स्कूलों में छुट्टियां शुक्रवार को दी जा रही हैं।

4️⃣ 🛣️ केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न सड़क संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।

1) एनएच 100 बगोदर से हजारीबाग शहर तक फोरलेन सड़क मंजूर हो चुकी है, परंतु राज्य सरकार के रवैया के कारण इसका कार्य लंबित है। इस सड़क की वर्तमान स्थिति दयनीय है और लोगों का आवागमन बेहद कठिनाइयों से हो रहा है। मंत्री के समक्ष इस सड़क की मरम्मत व निर्माण कार्य को अतिशीघ्र शुरू करने की मांग की। मंत्री ने इस सड़क के संबंध में अवगत कराया कि इसका टेंडर निकाला जा चुका है।

2) सीआरआईएफ द्वारा आवंटित रामगढ़ डिविजन में फोरलेन सांडी मोड़ से एनएच 33 बिजुलिया रोड़ तक (कांकेबार पटेल चौक तक )है उसमें 12.828 किलोमीटर का कार्य लंबित हैं, जिसको अतिशीघ्र शुरू करने की आवश्यकता है।

3) सीआरआईएफ द्वारा आवंटित हजारीबाग फोरलेन जो की हजारीबाग बाईपास से शुरू होकर हजारीबाग को जोड़ता हैं, जिसकी कुल निर्माण दूरी 9.284 किलोमीटर है, अभी तक लंबित हैं, जिसको अतिशीघ्र शुरू करने की आवश्यकता है।

4) हजारीबाग चतरा रोड से लेकर हजारीबाग-पटना मुख्य राजमार्ग अभी तक राज्य सरकार द्वारा लम्बित हैं, जिसका निर्माण अति शीघ्र शुरू करने की मांग, इसके साथ ही कटकमदाग प्रखंड के पसई से लेकर रांची-पटना सड़क तक रिंग रोड के निर्माण की मांग भी रखी।

5) हमारे लोकसभा क्षेत्र में तीन ऐसे ब्लैक स्पॉट (ब्लैक स्पॉट) हैं, जहां लगातार दुर्घटनाएं होती हैं और कई परिवार इसके कारण बर्बाद हो चुके है। एक एनएच 33 में चुटुपालु घाटी तथा दूसरा है चौपारण से बाराचट्टी के बीच दनुवा-बनुवा के पास और तीसरा चरही का यूपी मोड़ है जिसके सुधार की अति आवश्यकता है। जिससे जान और माल की हानि कम की जा सके।

इन दोनों स्थानों का डीपीआर (डीपीआर) बनाने के लिए एवं लॉन्ग टर्म (लोंग टर्म) निवारण के लिए मंत्री महोदय ने विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया है। जल्द ही इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे।

6) चौपारण – बरकट्ठा पुल पिछले 10+ वर्षों से निर्माणाधीन है परंतु अब भी यह ब्रिज पूरा नहीं हो सका। जिस कारण ब्रिज के दोनों तरफ के रोड की दशा नरकीय है।

चौपारण-बरकट्ठा ब्रिज में हो रहे विलंब के संबंध में मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया। इसके लिए संबंधित पदाधिकारियों तथा मेंबर टेक्निकल एनएचएआई से बात एवं समीक्षा बैठक कर इसे दूर करने का भी आश्वासन मंत्री ने दिया है।

सांसद ने कहा कि पुन: मेंबर टेक्निकल एनएचएआई से मिलकर इस विषय को गंभीरता पूर्वक आगे बढ़ाएंगे।

5️⃣ ✈️हजारीबाग हवाई अड्डा : प्रश्न के माध्यम से दो बार हजारीबाग में एयरपोर्ट निर्माण से संबंधित मांग सदन पटल पर रखा। साथ ही नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू जी से औपचारिक भेंट की।

इस अवसर पर मंत्री से हजारीबाग में हवाई अड्डे निर्माण से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।

उन्होंने कहा किहजारीबाग हवाई अड्डा के निर्माण के लिए कृतसंकल्पित हैं, हर स्तर व माध्यम से हर संभव प्रयास किया जाएगा।

6️⃣ 🚆 केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी से मिलकर और लोकसभा में प्रश्न के माध्यम से लगातार लंबी दूरी की ट्रेन चलाई जाने के लिए प्रयासरत हैं। एक सफलता हमें मिली है जिसके अंतर्गत एक ट्रेन नागपुर मुंबई तक हजारीबाग को जोड़ रही है। अब प्रयास है कि क्षेत्र को दक्षिण भारत कोलकाता दिल्ली जैसे राज्यों से जोड़ा जाए। साथ ही मनीष का प्रयास है कि लोकसभा क्षेत्र के अन्य स्टेशनों को भी अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत लाकर यात्री सुविधाएं बढ़ाई जाए।

सांसद मनीष जायसवाल को लोकसभा की इन तीन समितियों में सदस्यता मिली है जिसमें:

1. प्राक्कलन समिति

2. कोल तथा माइंस की सलाहकार समिति

3. उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण संबंधी समिति,

इन समितियों की बैठकें व चर्चा :

▶️ प्राक्कलन समिति में अब तक कुल 11 बैठकें तथा एक दौरा हुआ है।

प्रमुख एजेंडे इस प्रकार रहे :

1.-आईटीसी द्वारा टूरिज्म के प्रमोशन व डेवलपमेंट कार्य
2.-रेलवे के संचालित प्रॉजेक्ट व यात्रियों के सुरक्षा का विषय,
3.-राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण में सुधार व प्रसार दल
4.-बीएसएनएल के प्रोफार्मेंस का विषय,
ई-गैस पाइप लाइन के प्रसार व कार्य स्थिति का विषय,
5-सोलर पार्क,
6-प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना,
7-अमृत भारत स्टेशन, पीएम कुसुम योजना
8-पीएम सूर्या हर घर मुफ्त बिजली का विषय

समिति दौरे में :- बीपीसीएल एचपीसीएल, ओएनजीसी व अन्य गैस कम्पनियों के कार्योंं की समीक्षा तथा क्षेत्र के विषयों की उठाना, रेलवे व आईसीआरए के कार्यों की समीक्षा बैठक आदि विषय उठाए गए।

▶️ कोल एवं माइंस की सलाहकार समिति की अब तक कुल एक बैठक सम्पन्न हुई। इसमें डीएमएफटी (प्रधानमंत्री खनिज कल्याण योजना) की समीक्षा तथा सुधार का विषय रखा।

1.-कोयला कम्पनियों के कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि की मांग.
2.- डीएमएफटी निधि में सांसदों की प्रमुखता
3- तथा निधि से प्रभावित क्षेत्र के चौतरफा विकास की मांग रखी।

▶️ उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण संबंधी समिति की अब तक कुल 7 बैठके हुई जिसके प्रमुख विषय इस प्रकार रहे :

1-समिति के पिछली लोक सभा के कार्यों की समीक्षा,
2-पैकेट खाद्य, हेल्थ व फैमिली वेलफेयर मंत्रालय बच्चों के खाद्य पदार्थों की समीक्षा.
3- ग्राहकों के अधिकरों के सुधार व समीक्षा बैठक

लोकसभा क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव के तहत नमो फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत, 20 मंडलों के 883 टीमों के कुल 13245 खिलाड़ियों का हुआ महासमागम
——–
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव-2024 के तहत संपूर्ण लोकसभा में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का विस्तार करते हुए नमो खेल श्रृंखला को गति प्रदान किया। सांसद खेल महोत्सव-2024 के तहत संपूर्ण लोकसभा क्षेत्र के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्र के कुल 20 मंडलों में अलग- अलग मैदान में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का सफल और भव्य आयोजन किया गया। लोकसभा क्षेत्र के चार जिले हजारीबाग, रामगढ़, कोडरमा और चतरा में आने वाले सभी बीजेपी मंडलों में मंडलवार नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का शानदार आयोजन हुआ। शुरुआत बीते 01 दिसंबर 2024 को रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड से और समापन कोडरमा जिले के चंदवारा प्रखण्ड में टूर्नामेंट के आयोजन के साथ हुआ। इस टूर्नामेंट में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के कुल 23 प्रखंडों के कुल 369 पंचायतों और कुल 68 वार्डों के 883 टीमों के 13245 फुटबॉल खिलाड़ियों का महासमागम हुआ। जिसमें कुल महिला खिलाड़ी 210 शामिल हुईं। उक्त टूर्नामेंट में कुल 863 मैच खेले गए और नमो खेल श्रृंखला से जुड़े 120 निर्णायक मंडली समूह ने हिस्सा लिया। इस टूर्नामेंट में शामिल सभी टीमों के सभी खिलाड़ियों को आकर्षक नमो जर्सी, टीमों को फुटबॉल, आयोजन मैदान में गोल पोस्ट नेट, रनर और विनर टीम को आकर्षक नमो ट्रॉफी, गोल्डेन बूट, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को ट्रॉफी, रनर और विनर टीम के सभी खिलाड़ियों को नमो मेडल और रनर और विनर टीम को सम्मानजनक नगद राशि पुरस्कार से हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल की ओर से सम्मानित किया गया।

बिजली, पानी, चिकित्सा के साथ सामाजिक दायित्व के निर्वहन के प्रति रहें हैं सजग

बिजली, पानी, चिकित्सा, शिक्षा के साथ विभिन्न सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के प्रति सांसद मनीष जायसवाल सजग रहे हैं। पूरे हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को विभिन्न विभागों की सुविधा और सेवा के साथ मानवीय मूल्यों के प्रति भी संवेदनशाशील रहते हैं। कड़ाके की ठंड को देखते हुए लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्र में हजारों की संख्या में जरूरतमंद लोगों के बीच पहुंचकर उन्हें राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कंबल भेंट किए ।

आने वाले दिनों में क्षेत्र में धरातल पर होंगी ये कार्य
———-
आने वाले भविष्य की योजनों पर चर्चा करते हुए सांसद मनीष जायसवाल ने बताया कि हम आने वाले समय में क्षेत्र में कई कार्यो को आगे ले जाने वाले हैं। इनमें मुख्य तौर पर 101 जोड़ों का सार्वजनिक विवाह समारोह के साथ-साथ सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय द्वारा वायोश्री योजना के कैंप का आयोजन जल्द किया जाएगा। इसमें हर एक दिव्यांग लोगों को बैटरी चालित ट्राई साइकिल, वरिष्ठ नागरिकों समेत अन्य शारीरिक अक्षमता के लोगों को उपकरण का वितरण किया जाएगा। गर्भवती महिलाओं व कुपोषण से पीड़ित बच्चों में पोषण किट का वितरण किया जाएगा। बरही व हजारीबाग में सोलर स्ट्रीट लाइट, रामगढ़ में सोलर हाईमास्ट लाइट का इंस्टालेशन कराए जाने की तैयारी है। आईसीआरए के सहयोग से मधुमक्खी पालन, मशरूम की खेती का प्रशिक्षण एवं अन्य माध्यमों से क्षेत्र के लोगों में रोजगार के अवसर उत्पन्न करने का प्रयास किया जाएगा। स्किल मंत्रालय के स्कूल के बच्चियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देने की तैयारी है, हर एक प्रखंड में सोलर वाटर एटीम की व्यस्था के साथ-साथ बस स्टॉप की व्यवस्था मुहैया करवाई जाएगी। ऐसे कई अन्य प्रयासों पर कार्य लगातार जारी है। रामगढ़ जिले के लोगों की सुलभता के लिए रामगढ़ शहर में जल्द सांसद सेवा कार्यालय खोला जाएगा ।

मौके पर ये गणमान्य लोग रहें मौजूद

मौके पर विशेषरूप से भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, प्रो. के.पी. शर्मा, कैलाशपति ओझा, हरीश श्रीवास्तव, सुदेश चंद्रवंशी, विनोद झुनझुनवाला, अमरदीप यादव, सत्येंद्र नारायण सिंह, दिनेश सिंह राठौड़, अनिल मिश्रा ,टोनी जैन, दामोदर सिंह, शिवशंकर गुप्ता, अशोक यादव, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष इन्द्रनारायण कुशवाहा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मनोरमा राणा, भाजयुमो अध्यक्ष राजकरण पाण्डेय, ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजीत चंद्रवंशी, अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष महेंद्र राम बिहारी, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष रमेश हेंब्रम, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष तनवीर अहमद, अजय कुमार साहू, विजय कुमार, किशोरी राणा, बालदेव बाबू, बंटी तिवारी, शिवपाल यादव, हजारीबाग जिले के सभी भाजपा भाजपा मंडल अध्यक्षगण सहित भाजपा के कई गणमान्य नेता और कार्यकर्तागण मौजूद रहें।

Related Articles

Video thumbnail
बिहार में Dhamdaha सीट पर JMM ठोकेगा दावा या..Warisaliganj में दो बाहुबली की पत्नियों के बीच भिड़ंत!
00:00
Video thumbnail
घर की छत पर खड़ी कर दी स्कॉर्पियो कार, आते-जाते लोग रुककर खिंचते हैं तस्वीर | Bhagalpur | 22Scope
02:53
Video thumbnail
राज्य सरकार को झटका, RIIMS निदेशक को हटाने के आदेश पर हाई कोर्ट का स्टे, अगली सुनवाई....
04:28
Video thumbnail
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने PM Modi से की मुलाकात, पहलगाम हमले पर चर्चा को लेकर हुई मुलाकात |22Scope
01:34
Video thumbnail
RIMS निदेशक पद से हटाए जाने पर HC के रोक के बाद, डॉ. राजकुमार से News 22scope की Exclusive बातचीत
04:22
Video thumbnail
#JPSC_Result_Jari_Karo हजारों अभ्यर्थियों ने पोस्ट कर सरकार और JPSC आयोग को दे दिया अल्टीमेटम
03:52
Video thumbnail
अक्षय तृतीया पर खरीदना चाहते हैं सोना तो देर मत कीजिये, आइए हथुआ मार्केट के रत्नालय ज्वेलर्स
11:48
Video thumbnail
पाकिस्तान पर भारत का बड़ा प्रहार, 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल बैन ! | National News
03:01
Video thumbnail
चोरों का शातिर दिमाग देख रह जाएंगे दंग, जामताड़ा में कार, बाईक नहीं.. गाय उठा ले गए चोर | Jamtara
01:51
Video thumbnail
रांची के अशोक नगर के पास सड़क हादसा, नशे में धुत्त युवकों ने खड़ी कार में मारी टक्कर | Ranchi News
01:31
Stay Connected
120,000FansLike
8,200FollowersFollow
497FollowersFollow
460,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -