महाकुंभ 2025 में लगी आग की CM Yogi के निर्देश पर मजिस्ट्रेटी जांच शुरू, दोबारा बनेंगे खाक हुए शिविर

प्रयागराज : महाकुंभ 2025 में लगी आग की CM Yogi के निर्देश पर मजिस्ट्रेटी जांच शुरू, दोबारा बनेंगे खाक हुए शिविर। महाकुंभ 2025 के मेला क्षेत्र में रविवार सायं 4 बजे लगी भीषण आग की घटना की मजिस्ट्रेटी जांच CM Yogi आदित्यनाथ के निर्देश पर रविवार देर सायं को ही शुरू कर दी गई है।

सेक्टर 19 स्थित श्री करपात्र धाम एवं गीता प्रेस के शिविर में लगी आग की जांच मजिस्ट्रेट शिवेंद्र कुमार वर्मा को दी गई है। वह आग लगने के कारणों की जांच करने के अलावा इससे हुए नुकसान का भी आकलन करने में जुट गए हैं। साथ ही अग्निकांड में जलकर खाक हुए 300 कॉटेज को तुरंत ही पुराने स्वरूप में तैयार करने का भी निर्देश जारी हुआ है। यह काम भी अगले 48 घंटों में पूरा कर लिए जाने की बात सामने आई है।

इस बीच, मेलाधिकारी विजय किरन आनंद  ने कहा कि पूरे मामले की जांच सेक्टर मजिस्ट्रेट कर रहे हैं और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मेला क्षेत्र में पुराने स्वरूप में बनेंगे खाक हुए कॉटेज-शिविर…

महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार को हुए भीषण अग्निकांड में राख हुए श्री करपात्र धाम और गीता प्रेस के शिविर पुराने स्वरूप में उसी स्थान पर बनाए जाएंगे। इसके लिए आदेश दे दिया गया है। दो दिन में शिविर तैयार करने के लिए कहा गया है। तब तक के श्रद्धालुओं को दूसरे शिविरों में शिफ्ट कर दिया गया है। टेंट के बजाय दोनों संस्थाओं के कॉटेज सरपत से खास तरीके से बनाए गए थे।

इनके निर्माण के लिए विशेषज्ञ कारिगरों को बुलाया गया था। मेलाधिकारी विजय किरन आनंद का कहना है कि दोनों संस्थाओं के शिविर पुराने स्वरूप में बनाए जाएंगे। इसके लिए वर्क ऑर्डर हो गया है। उनका कहना है कि दो दिनों में शिविर तैयार करने के लिए कहा गया है।  इनका निर्माण होने तक श्रद्धालुओं को दूसरे शिविरों में शिफ्ट किया गया है।

बता दें कि मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं को ठहरने के लिए टेंट की व्यवस्था भी की गई है। टेंट में रहने-खाने की पूरी व्यवस्था मिलती है। इसके लिए श्रद्धालुओं को भुगतान करना पड़ता है। रविवार को आग की शुरुआत टेंट से ही हुई थी।

महाकुंभ में रविवार को लगी आग के उठती तेज लपटें।
महाकुंभ में रविवार को लगी आग के उठती तेज लपटें।

महाकुंभ मेला क्षेत्र में अवैध रूप से सिलेंडर रखने वालों पर होगी कार्रवाई

आग की घटना के बाद यह भी चर्चा रही कि कई शिविरों में अवैध तरीके से सिलेंडर रखे गए हैं। कई लोगों ने बिना कनेक्शन के पांच लीटर के सिलेंडर भी रखे हैं। इससे खतरा बना रहता है। मेलाधिकारी की ओर से इसकी जांच के भी आदेश दिए गए हैं। मेलाधिकारी विजय किरन आनंद का कहना है कि कोई भी अवैध तरीके से सिलेंडर न रखने पाए इसे सुनिश्वित किया जाएगा। इसके लिए जांच लगातार जारी रहेगी।

Mahakumbh fire
Mahakumbh fire: महाकुंभ मेले में लगी आग

माना जा रहा है कि टेंट में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट होने के बाद यह आग लगी। टेंट एक लाइन से लगाए गए हैं और सभी आपस में सटे हुए हैं। ऐसी स्थिति में आग ने देखते ही देखते कई टेंटों को अपनी चपेट में ले लिया था। इस बीच मेला क्षेत्र में चर्चा है कि घटना के वक्त शिविर मेें 50 से ज्यादा सिलिंडर रखे हुए थे। गनीमत रही कि इनमें से कुछ ही आग की चपेट में आए।

दरअसल शिविर में एक हजार से ज्यादा लोग रहने के लिए आए हैं और उनके खाने-पीने का इंतजाम भी वहीं किया गया है। शिविर में ही रसोईघर भी है। राहत की बात रही कि आग रसोईघर तक नहीं पहुंच सकी।

महाकुंभ मेले में रविवार को लगी भीषण आग का मंजर।
महाकुंभ मेले में रविवार को लगी भीषण आग का मंजर।

महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने के बाद बदहवास दिखे गीता प्रेस के मालिक तो ढांढ़स बंधाने पहुंचे CM Yogi

रविवार को महाकुंभ मेले में सेक्टर 19 में गीता प्रेस के शिविर की झोपड़ियां राख हो गईं लेकिन कुछ दूर पर स्थित शिविर में रखे एक करोड़ से अधिक के धर्मग्रंथ पूरी तरह से सुरक्षित बच गए। हादसे के बाद गीता प्रेस के मालिक कृष्ण कुमार खेमका पूरी तरह से बदहवास नजर आए। उनके मुंह से बार-बार यही निकल रहा था कि – हे भगवान ये सब कैसे हो गया? भगवान सबकी रक्षा करें।

महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार को लगी आग का डरावना दृश्य।
महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार को लगी आग का डरावना दृश्य।

सप्ताह भर पहले ही गोरखपुर से धर्मग्रंथों की खेप महाकुंभ के शिविर में पहुंची थी। धर्मग्रंथों तक आग नहीं पहुंची और किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। हादसे में गीता प्रेस के कर्मचारियों के मोबाइल भी जलने की सूचना है। हादसे के बाद वह शिविर में लोगों के कुशलक्षेम पूछते रहे। आग में एक करोड़ से अधिक के धर्मग्रंथ जलने से बच गए हैं।

गीता प्रेस के शिविर में आग लगने के बाद महाकुंभ मेले के साधु-संतों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया। साधु-संतों की टोली ने गीता प्रेस के मालिक कृष्ण कुमार खेमका से मुलाकात की और ढांढस भी बंधाया। साधु-संतों ने कहा कि आप लोग परेशान न हों, हम लोग हरसंभव मदद के लिए तैयार हैं। इस बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंचे CM Yogi आदित्यनाथ भी गीता प्रेस के मालिक से मिले और उन्हें ढांढ़स बंधाया।

महाकुंभ में आग लगने की घटना के बाद तुरंत मौके पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ।
महाकुंभ में आग लगने की घटना के बाद तुरंत मौके पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ।

PM Modi को महाकुंभ में आग की घटना का CM Yogi ने दिया अपडेट – कोई जनहानि नहीं

महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना की सूचना मिलते ही PM Modi ने CM Yogi आदित्यनाथ से संपर्क किया। पता चला कि CM Yogi घटनास्थल पर खुद राहत और बचाव कार्य का मुआयना करते हुए जरूरी निर्देश दे रहे हैं।

महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग का दृश्य।
महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग का दृश्य।

फिर CM Yogi ने घटनास्थल पर स्थिति के नियंत्रित होते ही एवं आग बुझते ही प्रभावित गीता प्रेस और अन्य टेंट वालों के साथ ही अधिकारियों से फीडबैक लेकर PM Modi को पूरा अपडेट दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने CM Yogi आदित्यनाथ से महाकुम्भ मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना की पूरी जानकारी ली।

PM Modi को CM Yogi ने बताया कि सम्पूर्ण तथ्यों से अवगत कराया। CM Yogi ने बताया कि कुशल फायर ब्रिगेड एवं एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम द्वारा समय रहते आग पर काबू पाया गया। कोई हताहत नहीं हुआ है, किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। स्थिति नियंत्रण में है।

महाकुंभ मेला परिसर में रविवार को लगे आग के बाद के हालात।
महाकुंभ मेला परिसर में रविवार को लगे आग के बाद के हालात।

महाकुंभ मेला परिसर में एक के बाद एक धमाकों के साथ लगी आग में करोड़ों का नुकसान

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मेला क्षेत्र के सेक्टर-19 में रविवार को सायं करीब 4 बजे करपात्री धाम वाराणसी और गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर में आग लग गई। दुर्घटना के दौरान कॉटेज में रखे 10 से ज्यादा एलपीजी सिलेंडरों में धमाके हुए। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और बांस-फूस के बने लगभग 300 कॉटेज जलकर राख हो गए।

महाकुंभ मेला परिसर में रविवार को लगी आग का डरावना दृश्य।
महाकुंभ मेला परिसर में रविवार को लगी आग का डरावना दृश्य।

यही नहीं, 5 बाइकें और 5 लाख रुपये कैश भी आग की भेंट चढ़ने की सूचना है। इस दाैरान माैके पर अफरा-तफरी मची रही, जिसमें कई लोग घायल हो गए। हालात न बिगड़े, इसके लिए पुलिस-प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने एवं शांति बनाए रखते हुए गतिमान बने रहने की अपील की।

महाकुंभ मेला में रविवार को लगी आग के पूरी तरह बुझने के बाद का नजारा।
महाकुंभ मेला में रविवार को लगी आग के पूरी तरह बुझने के बाद का नजारा।

आग लगने की सूचना मिलते ही माैके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीमों ने तत्परता से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू कर लिया। इस हादसे में 2.5 करोड़ से ज्यादा के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि जिस समय आग लगने की घटना हुई, उस समय मेला परिसर में ही CM Yogi आदित्यनाथ मेला क्षेत्र में साधु-संतों से मुलाकात करने के साथ ही शिविरों के बसावट का निरीक्षण करने निकले हुए थे।

महाकुंभ मेला के प्रभारी डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि अग्निकांड के कारणों की जांच की जा रही है। आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड की कुल 15 टीमें लगी थीं और इस अग्निकांड में कहीं कोई जनहानि नहीं हुई है।

Video thumbnail
परिसीमन को लेकर बोले विधायक राजेश कच्छप | Jharkhand | #Shorts | 22Scope
00:35
Video thumbnail
गर्मी से होने वाली चेहरे की समस्या से कैसे बचे सुनिए एक्सपर्ट की राय..
08:01
Video thumbnail
46 साल से उत्कृष्ट व्यवसायिक शिक्षा प्रदान कर रहा IIBM,बेस्ट प्लेसमेंट देना मुख्य उद्देश्य
06:29
Video thumbnail
1932 के बाद झारखंड के कुछ ही जिलों में हुआ लैंड सर्वे, HC ने कहा - एफिडेविट दाखिल कर बताए कि कब…
05:37
Video thumbnail
पहलगाम आतंकी हमले पर बोले विधायक राजेश कच्छप | #Shorts | 22Scope
00:39
Video thumbnail
पहलगाम आतंकी हमले में रॉबर्ट वाड्रा के बयान पर क्या बोले झारखंड कांग्रेस MLA दल के नेता प्रदीप यादव
07:54
Video thumbnail
Jharkhand School Closed : बच्चों को राहत, बदल गया स्कूल का समय, आसमान से बरस रही आग को लेकर फैसला
03:39
Video thumbnail
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हजारीबाग में भी पुलिस हुई अलर्ट, एसपी ने कहा...
04:15
Video thumbnail
अधिकारी बताकर बदमाशों ने वृद्ध महिला से की ठगी, मॉर्निंग वाक के लिए निकली थी महिला | Dhanbad News
02:37
Video thumbnail
सीमा हैदर भारत में रहेगी या वापस जाएगी पाकिस्तान, अधिवक्ता अभय मिश्रा से जानिए
15:29