इंटरमीडिएट परीक्षा : कल से होगी शुरू

पटना : बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा कल यानी एक फरवरी से शुरू हो रही है। यह 15 फरवरी तक चलेगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से परीक्षा को लेकर गाइडलाइन पहले ही जारी की जा चुकी है। बिहार बोर्ड ने ठंड को देखते हुए पांच फरवरी तक जूता पहनकर पेपर देने की छूट भी दे दी है। इसके बाद स्थिति की समीक्षा करके फिर से तय किया जाएगा।

बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा के लिए 12 लाख 92 हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रे्शन कराया है। इस बार इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 12,90,213 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें 6,41,847 छात्राएं और 6,50,466 छात्र शामिल हैं। जिनके लिए राज्य भर में 1,677 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बिहार विद्यालय समिति ने बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। सभी छात्रों को इन निर्देशों को अच्छी तरह समझने के साथ पालन भी करना होगा।

यह भी देखें :

समय पर पहुंचें

परीक्षार्थियों को केंद्र पर निर्धारित समय से कम से कम आधा घंटा पहले उपस्थित होना है। परीक्षा केंद्र के गेट परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले बंद कर दिए जाएंगे। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 09:30 बजे से शुरू होगी। परीक्षा केंद्र में प्रवेश सुबह 08:30 बजे शुरू हो जाएगा। इसके गेट नौ बजे बंद हो जाएंगे। दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर दो बजे से शुरू होगी। परीक्षा केंद्र में प्रवेश दोपहर एक बजे शुरू होगा और गेट 01:30 बजे बंद हो जाएगा।

यह भी पढ़े : 70वीं BPSC पीटी परीक्षा होगी रद्द, आज पटना हाईकोर्ट से आएगा फैसला

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img