पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 70वीं पीटी परीक्षा रद्द होगी या नहीं इसका फैसला आज यानी 31 जनवरी आने वाला है। पटना हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई में फैसला हो सकता है। सुनवाई से पहले बीपीएससी अभ्यर्थी कल यानी 30 जनवरी को फिर से सड़क पर उतर आए थे। बिहार में बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन कल फिर से तेज हो गया था। अभ्यर्थियों ने बिहार के अलग-अलग जिलों से पटना पहुंचकर प्रदर्शन में शामिल होने की घोषणा की थी। छात्र पटना के अलग-अलग इलाकों से प्रदर्शन के लिए निकल रहे थे।
यह भी पढ़े : BPSC के विरुद्ध प्रदर्शन में कोचिंग संचालकों का हाथ, 350 पर FIR दर्ज
यह भी देखें :