प्रयागराज / नई दिल्ली : महाकुंभ में भगदड़ हादसे पर संसद परिसर में बोले अखिलेश यादव – Yogi सरकार जा चुकी है, मौतों को छुपा रही…। महाकुंभ में भगदड़ हादसे पर शुक्रवार को बजट सत्र के शुभारंभ के मौके पर लोकसभा पहुंचे समाजवादी पार्टी (सपा) मुखिया अखिलेश यादव ने यूपी के CM Yogi आदि़त्यनाथ सरकार को जमकर घेरा।
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने संसद परिसर में मीडिया से मुखातिब होते ही कहा कि – ‘उत्तर प्रदेश के सीएम नैतिक तौर पर जा चुके हैं, अब सवाल ये है कि राजनीतिक तौर पर वे कब जाते हैं? सरकार मृतकों की संख्या छिपा रही है ताकि लोगों को मुआवजा न देना पड़े’।
अखिलेश बोले – Yogi सरकार की गलती से हुआ महाकुंभ हादसा
सपा मुखिया महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में संगम क्षेत्र पर हुए भगदड़ हादसे को लेकर पूरी तरह से यूपी के CM Yogi आदि़त्यनाथ सरकार पर आक्रामक मुद्रा में दिखे।
अखिलेश यादव ने कहा कि – ‘बजट पर चर्चा बाद में होगी। इस सत्र में आज हमें उन लोगों पर बात करने की जरूरत है, जिन्होंने कुंभ में अपनी जान गंवाईं। दूसरी बात उत्तर प्रदेश के सीएम नैतिक तौर पर जा चुके हैं।
…अब सवाल ये है कि राजनीतिक तौर पर वे कब जाते हैं? सरकार मृतकों की संख्या छिपा रही है ताकि लोगों को मुआवजा न देना पड़े। मृतकों के परिजनों को जल्द से जल्द सूचित किया जाना चाहिए और मृतकों की सूची जल्द से जल्द सार्वजनिक की जानी चाहिए।
…ये सरकार की गलती है और अभी भी चीजों को छिपाने की कोशिश की जा रही है’।
अखिलेश बोले – हादसे को लेकर मीडिया सरकार के बहकावे में ना आए…
सपा मुखिया यहीं नहीं रुके। उन्होंने लगे हाथ मीडिया वालों को भी कुरेदा। अखिलेश यादव बोले – ‘आप भी (मीडिया) सरकार के बहकावे में मत आइए। ये जो वाआईपी वाली बात थी तो वहां वीआईपी के लिए अलग घाट है। उनका अलग इंतजाम था, अलग प्रोटोकॉल था। लेकिन घटना वहां हुई है जहां आम लोग जाते हैं और जहां आम लोगों के कुंभ स्नान की व्यवस्था थी।
…देखिए, जिस सरकार ने ये कहा हो कि हम 40 करोड़ – 45 करोड़ को स्नान करा देंगे …हमारे कुंभ में आएंगे लोग। सोचिए कि 40 करोड़ के आने की बात कही हो सरकार ने और जाकर के जगह-जगह कार्ड बांटे हों, निमंत्रण दिया हो, ये भी उचित नहीं है।
…निमंत्रण नहीं दिया जाता कुंभ में। लेकिन जब सरकार ने निमंत्रण दिया है तो सरकार की तैयारी क्या थी? सरकार अपनी बात छिपाना चाहती है। सरकार की गलती है’।
अखिलेश का तंज – अब तो साधु-संत भी बोल रहे हैं कि मुख्यमंत्री झूठे हैं…
अखिलेश यादव महाकुंभ भगदड़ हादसे पर पूरे भावनात्मक अंदाज में CM Yogi आदि़त्यनाथ सरकार पर हमलावर नजर जाए। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि – ‘…सरकार…और जो वहां के मुख्यमंत्री हैं…जो वहां जाकर लगातार मानीटर करते थे…वो कम से कम मीडिया के साथियों से कहूंगा कि कुंभ के मामले में जनता का ध्यान ना हटाएं, ये सरकार की जिम्मेदारी थी।
…भगदड़ हादसे में कोई साजिश नहीं है। सरकार अपनी नाकामी छिपा रही है। और सबसे बड़ी बात कि अभी भी लोग फंसे हैं वहां सड़कों पर। उनका इंतजाम करें…डीजल पेट्रोल का इंतजाम करें…उन्हें सुरक्षित पहुंचाने का इंतजाम करें…जब आपने प्रचार इतना किया तो इंतजाम क्या किया ?
अब तो साधु-संत भी कहने लगे हैं कि आप झूठे हैं। कुछ लोग खुलकर कह रहे हैं…कुछ लोग कह नहीं पा रहे हैंं। सोचिए कि मुख्यमंत्री को अगर साधु-संत कहने लगें कि झूठे हैं तो और इससे ज्याद नैतिक हार क्या हो सकती है ? जो जांच हो रही है, ये सरकार की जांच है…इस पर हम और विचार करेंगे।
पहले …सबसे पहली बात यह है कि सरकार सूची जारी करे। जो शव मिले हैं, उन्हें पूरी तरह चिन्हिंत करें…वे कहां जा सकते हैं, उन्हें पूरे सम्मान के साथ पहुंचाया जाए। …और अभी भी पूरी जानकारी सरकार छिपा रही है। सरकार क्यों छिपा रही है जानकारी ?’