Hazaribagh : हजारीबाग जिला बिहार का सीमावर्ती क्षेत्र है। इसी रास्ते से झारखंड, बिहार उड़ीसा के लोग महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं। अत्यधिक गाड़ियों के परिचालन के कारण सड़क पूरी तरह से जाम हो चुका है। आलम यह है कि गाड़ी का परिचालन भी थम चुका है। हालांकि बिहार से झारखंड की ओर आने वाली लेन खुला रखा गया है।
Hazaribagh : जीटी रोड पर वाहनों का सैलाब
झारखंड से बिहार होकर जाने वाले प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ को लेकर जीटी रोड पर गुरुवार और शुक्रवार को भी वाहनों का सैलाब दिखा। इसमें खासकर छोटी कारों और निजी वाहनों की संख्या अधिक रही। कोलकाता-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर बीते लगभग चार दिनों से जाम की स्थिति बनी हुई है।
चौपारण थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने कहा बिहार सरकार ने राज्य की सीमा को सील कर दिया। बिहार से झारखंड आने वालों के लिए सीमा खुला रखा गया है। जब तक बिहार की सीमा को खोला नहीं जाता है, तब तक वाहनों का निकलना मुश्किल है। अभी बिहार और यूपी की ओर इस रास्ते से जाना संभव नहीं है। लोगों से अपील है कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती है, तब तक जीटी रोड के सफर से लोगों को दूर रहना चाहिए।
हजारीबाग से शशांक शेखर की रिपोर्ट–