Dhanbad Breaking : कोयलानगरी धनबाद से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। कोयला कारोबारी सौरभ सिंघल के ठिकानों पर GST विभाग दबिश दी है। हवेली स्थित आवास और NH 19 पर अवस्थित हार्डकॉक प्लांट में जांच-पड़ताल चल रही है।
Highlights
Dhanbad Breaking : हवेली स्थित आवास पर चल रही जांच-पड़ताल
मिली जानकारी के मुताबिक यह दबिश अवैध कोयले को फर्जी GST पेपर एवं माइनिंग चालान के माध्यम से कोयले को दूसरे राज्यों में खपाने के संदेह को लेकर की गई है। खबर लिखे जाने तक जांच-पड़ताल जारी है।
राजकुमार जायसवाल की रिपोर्ट–