पूर्णिया : पूर्णिया समाहरणालय में डीएम कुंदन कुमार ने परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता रैली को रवाना किया। डीएम ने कहा कि यातायात के नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है। यह कानून के साथ-साथ आपकी जिंदगी की सुरक्षा से भी जुड़ा है।
वहीं जिला परिवहन पदाधिकारी शंकर शरण ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता रैली निकाली गईं। जिसमें एनसीसी के छात्र के साथ साथ कस्तूरबा स्कूल की बच्चियों और जिला परिवहन पदाधिकारी के अधिकारी के सहयोग से सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। समाहरणालय परिसर से डीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली आरएन साह चौक, आस्था मंदिर, गिरजा चौक और थाना चौक होते हुए जिला परिवहन कार्यालय में समाप्त किया।
यह भी पढ़े : यातायात नियमों की खुलेआम उड़ाई जा रही है धज्जियां
यह भी देखें :
पूजा मिश्रा की रिपोर्ट